कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. टीवी के हैंडसम हंक और यंग एक्टर सिद्धार्थ निगम ने इस बात को सच कर दिखाया है. उन्होंने छोटी उम्र में ही कई मुश्किलों का सामना किया, पिता को खोने के बाद आर्थिक तंगी देखी, लेकिन कभी अपने हौंसले और आगे बढ़ने के जज्बे को कम नहीं होने दिया. सिद्धार्थ निगम आज यूथ आइकॉन बन चुके हैं और अब जल्द ही बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान संग नजर आने वाले हैं.
'किसी का भाई किसी की जान' में दिखेंगे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में अहम रोल में दिखेंगे. सिद्धार्थ के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. सलमान खान संग काम करना सिद्धार्थ के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. फिल्म की रिलीज से पहले आइए सिद्धार्थ के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.
नेशनल लेवल जिम्नास्ट हैं सिद्धार्थ
22 साल के सिद्धार्थ निगम एक एक्टर, सोशल मीडिया स्टार और इंफ्लुएंसर हैं. वो नेशनल लेवल के जिम्नास्ट भी हैं. सिद्धार्थ इलाहाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने छोटी उम्र में अपनी मेहनत के दम पर बड़ा नाम कमाया है. सिद्धार्थ ने बचपन में अपने पिता को खो दिया था. घर की खराब फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए उन्होंने जिम्नास्टिक करना शुरू किया.
सिद्धार्थ ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपने मुश्किल दिनों पर बात की थी. उन्होंने कहा था- हम इलाहाबाद के एक छोटे से कस्बे में रहते थे. जब मैं छोटा था, तब किसी ने मुझसे कोई उम्मीद नहीं की थी. मैं अच्छा स्टूडेंट भी नहीं था. मेरे कोई सपने भी नहीं थे. लेकिन जब छोटी उम्र में मैंने अपने पिता को खोया तो लगा कि अब कुछ नहीं बचा है. हर चीज की जिम्मेदार मेरी मां पर आ गई थी. कई बार हमारे पास पैसे नहीं होते थे, जिस वजह से हमें खाना भी नहीं मिलता था.
सिद्धार्थ ने बताया कि वो स्पोर्ट्स में अच्छे थे, इसलिए उन्होंने जिम्नास्टिक चुना. एक्टर ने कहा था- खेल में अच्छा होने की वजह से होस्टल में कमरा और खाना मिलने लगा. इस तरह मेरी मां का कुछ बोझ कम हो गया था.
धूम-3 में बने 'आमिर खान'
सिद्धार्थ का एक्टिंग करियर बॉर्नविटा के ऐड से शुरू हुआ था. इसके बाद सिद्धार्थ ने साल 2003 में चाइल्ड एक्टर के तौर पर धूम 3 फिल्म में काम किया. धूम 3 में सिद्धार्थ ने आमिर खान के बचपन का रोल प्ले किया था.
फिल्म के बाद सिद्धार्थ निगम ने कई हिट टीवी शोज किए. उन्होंने सीरियल चक्रवर्ती अशोक सम्राट में शानदार काम करके हर किसी का दिल जीत लिया. सम्राट अशोक का किरदार निभाकर एक्टर को घर-घर में पहचान मिली. इसके अलावा सिद्धार्थ अलादीन और चंद्रनंदिनी जैसे सीरियल्स में भी नजर आए.
बॉलीवुड में कदम जमाने को तैयार हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ निगम अब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं. सिद्धार्थ ने बताया था कि जब उन्हें फिल्म के लिए सलमान खान का कॉल आया था तो खुशी से उनकी आंखें नम हो गई थीं. वो दिन उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन था.
किसी का भाई किसी की जान फिल्म की बात करें तो ये ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, भूमिका चावला समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. अब देखना होगा ईद के मौके पर ये ग्रैंड फिल्म कितना बड़ा धमाका करती है. तो आप देखने जा रहे हैं ना फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो?