scorecardresearch
 

सलार ह‍िट हो या नहीं मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता, बोले साउथ एक्टर पृथ्वीराज शुकुमारन

Salaar Vs Dunky: सलार के एक्टर ने शाहरुख खान संग क्लैश पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement
X

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार और डंकी के क्लैश को लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है. बता दें, सालार में प्रभास के ऑपोजिट एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी एंटी हीरो के किरदार में कहर ढाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन किया है प्रशांत नील ने. फिल्म दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान संग क्लैश करने जा रही है. इस क्लैश पर पृथ्वीराज ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

डंकी और सालार की क्लैश से फर्क नहीं पड़ता 
ब्रो डैडी के एक्टर ने इंडिया टूडे डॉट इन से बातचीत पर बताया,' मुझे फिल्मों के क्लैश से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं अपनी फिल्म की सक्सेस व फैल्यॉर को बिलकुल एक समान ही ट्रीट करता हूं. आप दोनों ही परस्थितियों में हम सीखता हैं. आप सीखें और उसे जानें और वहां से निकल जाएं. मैं अपनी परफॉर्मेंस में 120 प्रतिशत देने पर यकीन रखता हूं. आप अपनी फिल्म के लिए जो करते हैं, करें और फिर फ्राइडे को उससे बाहर निकल आएं. 

सालार अगर हिट हो या अच्छा न करे, तो भी एक सा ही दिन होगा
आगे कहते हैं, 22 दिसंबर को अगर सालार देश भी सबसे बड़ी हिट हो जाए या फिर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाए, तो मेरे लिए 23 दिसंबर के दिन में कोई तब्दीली नहीं आने वाली है. मेरे लिए सामान्य दिन ही होगा. 

Advertisement

ट्रेड की रिपोर्ट्स की मानें, तो जिस तरह से इन दोनों फिल्मों की रिलीजन सिनेमा की स्क्रीन को अफेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरांडुर ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वो स्क्रीन के बंटवारे पर बराबरी की उम्मीद कर रहे हैं. दरअसल दोनों ही बिग बजट और बड़ी स्टारकास्ट लिए हुए है, तो बंटवारा भी बराबरी वाला होना चाहिए.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement