scorecardresearch
 

'सैयारा' बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म, एक ही हफ्ते में 175 करोड़ पार हुआ कलेक्शन

रिलीज के साथ ही 'सैयारा' ने ओपनिंग के रिकॉर्ड बना दिए थे. जहां एक तरफ लोगों ने न्यूकमर्स की फिल्म से 20 करोड़ तक की ओपनिंग की उम्मीद कभी नहीं की थी, वहीं इस फिल्म ने लगातार 6 दिन 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है.

Advertisement
X
'सैयारा' ने एक ही हफ्ते में किया बड़ा धमाका (Photo: Instagram/@yrf)
'सैयारा' ने एक ही हफ्ते में किया बड़ा धमाका (Photo: Instagram/@yrf)

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने थिएटर्स में वो कमाल किया है जो 'कहो ना प्यार है' के बाद न्यूकमर्स की कोई भी फिल्म नहीं कर सकी. पहले ही दिन से थिएटर्स में हाउसफुल के बोर्ड्स टंगवा देने वाली इस यंग म्यूजिकल लव स्टोरी का क्रेज हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. मगर 'सैयारा' का क्रेज इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है. 

पिछले शुक्रवार रिलीज के साथ ही 'सैयारा' ने ओपनिंग के रिकॉर्ड बना दिए थे. जहां एक तरफ लोगों ने न्यूकमर्स की फिल्म से 20 करोड़ तक की ओपनिंग की उम्मीद कभी नहीं की थी, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म ने लगातार 6 दिन 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. गुरुवार को एक बार फिर से 'सैयारा' ने जोरदार कमाई की और तगड़े टोटल के साथ पहला हफ्ता खत्म किया. 

एक हफ्ते में 'सैयारा' ने बनाया टॉप रिकॉर्ड 
84 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन करके आई 'सैयारा' ने सोमवार से भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बनाए रखी. सोमवार-मंगलवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा रहा. बुधवार तक 'सैयारा' ने लगातार 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. 

अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुरुवार इस फिल्म के लिए वो पहला दिन बना है जब इसका कलेक्शन 20 करोड़ से नीचे गया है मगर फिर भी ये आंकड़ा लगभग उतना ही है. 'सैयारा' का 7वें दिन का कलेक्शन 19.50 करोड़ रहा. एक हफ्ते में इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन अब 175.25 करोड़ रुपये हो गया है. 

Advertisement

इस साल एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड विक्की कौशल की 'छावा' के नाम है, जिसका फर्स्ट वीक कलेक्शन 225 करोड़ से ज्यादा था. इसके बाद दूसरी फिल्म 113 करोड़ कमाने वाली 'हाउसफुल 5' थी. लेकिन अब दूसरी पोजीशन पर 'सैयारा' है. 

'रेड 2' से भी आगे निकली 'सैयारा'
600 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली 'छावा' के बाद, अबतक 2025 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म अजय देवगन की 'रेड 2' थी. अजय की फिल्म ने टोटल 178 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेंड का अनुमान कहता है कि शनिवार दोपहर तक 'सैयारा' कम से कम 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. यानी 8वां दिन खत्म होने से पहले ही 'सैयारा' ने लगभग 180 करोड़ कमा लिए हैं. अब ये 'रेड 2' को पछाड़कर, इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 

इस फिल्म का क्रेज देखते हुए ये तय है कि वीकेंड में इसके कलेक्शन में फिर से बड़ा जंप आने वाला है और ये अनुमान लगाना सुरक्षित होगा कि रविवार की कमाई के बाद 'सैयारा' का टोटल कलेक्शन 240 करोड़ के आसपास मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement