एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक अलग ही बहस शुरू कर दी है. दो महीने पहले शुरू हुआ ये विवाद अभी भी ठंडा नहीं पड़ा है. सोशल मीडिया पर स्टार किड्स को ट्रोल करने का सिलसिला जारी है. लेकिन अब एक्टर सैफ अली खान ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. एक ऐसा बयान जो सभी को हैरान कर देगा.
फिल्मों से निकाला गया- सैफ
फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान बताते हैं कि एक जमाने में वे भी नेपोटिज्म के शिकार रहे हैं. उन्हें भी फिल्मों से निकाला गया है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सैफ कहते हैं- मेरे करियर में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब मुझे एक फिल्म ऑफर की जाती है. कागज पर तो वो फिल्म तैयार रहती है लेकिन फिर मुझे फोन कर कहा जाता है कि सब खत्म हो गया है. वो बताते हैं कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है. किसी बड़े इंसान ने फोन मिलाया था. मैं तब छोटा और नया था इसलिए कुछ नहीं कर पाया.
बॉलीवुड में होती राजनीति
वहीं सैफ ये भी मानते हैं कि उनके साथ जब भी ऐसा कुछ दोबार हुआ तब उन्होंने उस बात का खूब विरोध किया. उन्होंने भी कई लोगों को फोन लगा इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की. सैफ के मुताबिक बॉलीवुड में राजनीति होती है. वे कहते हैं- इस इंडस्ट्री में कई तरह की चीजें होती हैं. राजनीति भी देखने को मिलती है. यहां हर कोई सिर्फ अपने लिए है. वे कंट्रोल कर सकते हैं अगर उनके पास कुछ पॉवर है.
याद दिला दें कि इससे पहले भी सैफ अली खान नेपोटिज्म पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें भी फिल्मों से निकाला गया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि कई मौकों पर उन्होंने फिल्म में थर्ड लीड का रोल तक प्ले किया है. वे वो सब कर रहे थे क्योंकि यही उनका काम था और उन्हें उस बात के पैसे मिल रहे थे.
वैसे इस समय सैफ दूसरे कारणों से भी चर्चा में बने हुए हैं. करीना कपूर खान जल्दी ही दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.