scorecardresearch
 

सैफ की आएगी ऑटोबायोग्राफी, कहा- समय को अगर रिकॉर्ड ना करो तो खो जाता है

सैफ ने कहा कि कितनी ही चीजें हैं जो बदल जाती हैं और समय के साथ-साथ कहीं खो जाती हैं अगर आप उन्हें रिकॉर्ड ना करें तो. मुझे लगता है कि अतीत में झांकना काफी अच्छा अनुभव रहेगा. अतीत के उन लम्हों को याद करना और उन्हें शब्दों का सहारा देना. ये मेरे लिए फनी और इमोशनल करने वाला अनुभव रहा है.

Advertisement
X
सैफ अली खान अपने बेटे के साथ
सैफ अली खान अपने बेटे के साथ

बॉलीवुड की सुपरस्टार खान तिकड़ी के बीच सैफ अली खान एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. कमर्शियल फिल्मों के अलावा सैफ अपनी फिल्मों के साथ काफी प्रयोगधर्मी भी रहे हैं. वे अपने कुछ इंटरव्यू में ये भी बता चुके हैं कि वे एक्टिंग को लेकर पढ़ने में यकीन रखते हैं. किताबें पढ़ने के शौकीन सैफ अब अपनी लाइफ पर ऑटोबायोग्राफी लिखने जा रहे हैं. इस किताब में वे बॉलीवुड, पर्सनल लाइफ, फैमिली, सफलता और असफलताओं से जूझते करियर पर प्रकाश डालेंगे.

टीओआई के साथ इंटरव्यू में सैफ ने इस बात को कंफर्म किया है. सैफ ने कहा कि अभी तक इस ऑटोबायोग्राफी के टाइटल को लेकर फैसला नहीं हुआ है. ये किताब अगले साल आ सकती है. सैफ ने इस बारे में बात करते हुए कहा, कितनी ही चीजें हैं जो बदल जाती हैं और समय के साथ-साथ कहीं खो जाती हैं अगर आप उन्हें रिकॉर्ड ना करें तो. मुझे लगता है कि अतीत में झांकना काफी अच्छा अनुभव रहेगा. अतीत के उन लम्हों को याद करना और उन्हें शब्दों का सहारा देना. ये मेरे लिए फनी और काफी इमोशनल करने वाला भी रहा है. मुझे लगता है कि ये एक सेल्फिश काम भी है. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी कहानी को लोग पसंद करेंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

सैफ के पास हैं कई प्रोजेक्ट्स

हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने घोषणा की थी कि करीना प्रेग्नेंट हैं. सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान के बाद सैफ का ये चौथा बच्चा होगा. सारा और इब्राहिम सैफ की एक्स वाइफ अमृता सिंह के बच्चे हैं.  गौरतलब है कि इस साल सैफ की दो फिल्में रिलीज हुई थी.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by saif ali khan (@saif_alikan) on

अलाया फर्नीचरवाला के साथ फिल्म जवानी जानेमन के अलावा अजय देवगन के साथ वे फिल्म तानाजी में नजर आए थे. जहां जवानी जानेमन ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस किया था वहीं तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. सैफ अब रानी मुखर्जी के साथ फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा वे एमेजॉन प्राइम वेब सीरीज भूत पुलिस और दिल्ली का हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement