बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपने लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. एक्टर का अपना एक नवाबी स्टाइल है जिस पर तमाम फैन्स मरते हैं. हाल ही में सैफ ने पूरे परिवार संग अपने पटौदी पैलेस में कुछ वक्त गुजारा था. वे वहां कुछ दिनों तक रहे थे और खूब एन्जॉय किया था. अब वहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के बाद सैफ, करीना और तैमूर वापस मुंबई आ गए हैं.
करीना-तैमूर संग पटौदी पैलेस शिफ्ट होंगे सैफ?
लेकिन सोशल मीडिया पर 800 करोड़ वाले पटौदी पैलेस की कई तस्वीरें वायरल हैं. उस पैलेस को देख सभी हैरान रह गए हैं. ऐसे में ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या सैफ, करीना और अपने बेटे तैमूर संग इस पैलेस में शिफ्ट हो जाएंगे? क्या अब वे एक आलीशान पैलेस में अपनी जिंदगी गुजारने वाले हैं? सैफ से ये सवाल एक न्यूज पोर्टल ने पूछा था और एक्टर ने एक दिलचस्प जवाब भी दिया है. सैफ अली खान के मुताबिक ये बुरा आइडिया नहीं है. वे मानते हैं ऐसा कर लाइफ को काफी एन्जॉय किया जा सकता है. उनकी माने तो वे स्विम कर पाएंगे, खाना पकाएंगे, किताब पढ़ेंंगे, परिवार के करीब रहेंगे, ऐसे में वो लाइफ बेहतरीन रहेगी. एक्टर ये भी कहते हैं कि इस पैलेस के आस-पास अच्छे स्कूलों की जरूरत है.
वैसे लंबे समय से ऐसा भी कहा जा रहा था कि सैफ अली खान को अपने 800 करोड़ पैलेस को वापस खरीदने में काफी टाइम लग गया था. उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी. इस बारे में सैफ का मानना है कि उन्हें इसे खरीदना नहीं पड़ा था, बल्कि ये पैलेस उन्हीं का था. सिर्फ कुछ कागजी काम थे जिनका पूरा होना जरूरी था. 10 एकड़ में फैले इस पैलेस में 150 कमरे हैं. इसके अलावा सात बेडरूम, ड्रेसिंग रूम और billiard रूम भी हैं. इस आलीशान पैलेस कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. करीना ने भी उस पैलेस से तैमूर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.