scorecardresearch
 

सामने आई 'भूत पुलिस' की रिलीज डेट, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे सैफ-अर्जुन की हॉरर-कॉमेडी

फिल्म में सैफ अली खान के साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांड‍िस और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे. सभी स्टार्स ने इस पोस्टर को साझा कर लिखा- 'अब बारी है भूतों के डरने की...'

Advertisement
X
भूत पुलिस
भूत पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सामने आई भूत पुलिस की रिलीज डेट
  • डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म होगी रिलीज
  • सैफ के फर्स्ट लुक पोस्टर पर मचा था बवाल

सैफ अली खान स्टारर फिल्म भूत पुलिस को लेकर चर्चा गरम है. फिल्म के पोस्टर को लेकर पिछले दिनों बवाल मचा हुआ था. इस गहमागहमी के बीच अब फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. हॉरर कॉमेडी भूत पुलिस 17 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ फिल्म के रिलीजिंग प्लेटफॉर्म का भी ऐलान किया गया है. 

भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में सैफ अली खान के साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांड‍िस और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे. सभी स्टार्स ने इस पोस्टर को साझा कर लिखा- 'अब बारी है भूतों के डरने की...' खैर, यह फिल्म दर्शकों को हॉरर का एहसास दिलाने में कामयाब होगी या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा. 

लंबे बाल- घनी मूंछें, वे मौके जब अजय देवगन ने अपने नए लुक से फैंस को चौंकाया

ये है किरदारों के नाम 

फिल्म में सैफ अली खान ने विभूति का किरदार निभाया है. वहीं अजुर्न कपूर चिरौंजी का, यामी गौतम माया और जैकलीन कन‍िका नाम के कैरेक्टर को निभाती नजर आएंगी. फिल्म से सभी एक्टर्स का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. कुछ महीनों पहले एक्टर्स की टीम हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूट‍िंग के लिए पहुंची थी. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने कृति की बहन को किया KISS मगर खा गए धोखा, देखें मजेदार वीडियो

क्यों मचा बवाल? 

पोस्टर में सैफ अली खान काले रंग के कपड़ों संग लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में एक साधु भी है. इसी बात पर बवाल किया गया. लोगों को एक्टर के लुक से कोई आपत्त‍ि नहीं है पर पोस्टर के पीछे हिंदू संत को दिखाया गया है जिस वजह से सैफ को यूजर्स के निशाने में आए. इस बात पर कई सारे लोग फिल्म और सैफ को ट्रोल कर रहे थे और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे थे.

 

 

Advertisement
Advertisement