बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान अकसर करीना और सैफ के बच्चे तैमूर और जेह की अनसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. साथ ही पटौदी खानदान से जुड़ी कई पुरानी यादें भी शेयर करती हैं. नए साल पर भी सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह अली खान के साथ तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर में नजर आए जेह और सबा
इस फोटो में सबा जेह को गोद में लिए पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में जेह बेहद क्यूट लग रहे हैं. तैमूर अली खान की तरह ही फैंस करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में सबा अली खान ने सभी की इच्छा पूरी की है.
Film Wrap: पोस्टपोन हुई आलिया की RRR, सेलेब्स ने न्यू ईयर 2022 की दी फैंस को बधाई
न्यू ईयर पर BF संग रोमांटिक हुईं Esha Gupta, Liplock करती हुई आईं नजर
करीना ने अपने बेटे की तस्वीर पर जताया प्यार
फोटो शेयर करते हुए सबा ने लिखा- हैप्पी न्यू ईयर 2022. तस्वीर अच्छी नहीं आई हो लेकिन हमारी मुस्कुराहट सब कुछ बयां कर रही है. सभी को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हुए सबा ने यह तस्वीर शेयर की है. तस्वीर पर करीना ने भी अपने बेटे को लेकर कमेंट किया- मेरा बच्चा जेह, लवली.
करीना का साल 2021 का बेस्ट पार्ट
करीना कपूर खान भी अपने बच्चे तैमूर और जेह की कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में करीना ने भी जेह के छोटे क्यूट दातों की तारीफ करते हुए तस्वीर शेयर की थी. जिसमें करीना ने लिखा यह इस साल की सबसे बेस्ट पार्ट था.