बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने-अपने तरीके से न्यू ईयर मनाया, किसी ने इंडिया से बाहर जाकर मालदीव में, किसी ने हिमाचल में, गोवा में, तो किसा ने मुंबई में पार्टी कर तो किसी का न्यू ईयर फिल्म की शूटिंग में ही निकल गया. इस बीच बॉलीवुड की स्टार किड और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपना न्यू ईयर राजस्थान के सवाई माधोपुर में मनाया है, जहां अनन्या ने जंगल के जानवरों के साथ अपने साल की शुरुआत की.
जंगल के जानवरों की तस्वीरें की शेयर
अपने इंस्टाग्राम पर अनन्या पांडे ने अपनी नए साल की शुरुआत की कुछ झलकियां शेयर की हैं. जिसमें अनन्या जंगल के जानवरों को देखते हुए एजॉय कर रही हैं. फोटो में अनन्या हाथ में चाय का कप पकड़े पोज दे रही हैं. वहीं उनकी अन्य तस्वीरों में टाइगर और लंगूर नजर आ रहे हैं. अनन्या ने टाइगर का क्लोज अप लेते हुए कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं. अनन्या की इन तस्वीरों में जंगलों में हिरण भी नजर आ रहे हैं.
नए साल के मौके पर आदर जैन संग तारा सुतारिया का डिनर डेट, PHOTO
नए साल पर Rupali Ganguly ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, नंगे पैर की चढ़ाई
जानवरों के साथ मनाया नया साल
तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, '2022 की शुरुआत एक खुश मन के साथ. सुरक्षित रहें, दयालु रहें और हर पल को जिएं. #YearOfTheTiger.' वैसे माना जा रहा था कि अनन्या के साथ इस जंगल सफारी पर उनके कथित बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर भी गए हैं. दोनों ने एक जैसी तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थीं.
विजय देवराकोंडा के साथ नजर आएंगी अनन्या
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे फिल्म गहराइयां में नजर आएंगी. इसके अलावा वह साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ लाइगर फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन पुरी जगन्ननाथ ने किया है.