scorecardresearch
 

पहले दिन कितना कमाएगी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', करण जौहर की पिछली फिल्मों का टूटेगा रिकॉर्ड?

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर-आलिया की मूवी पहले दिन 8-10 करोड़ कमा सकती है. मार्केट में ओपनहाइमर और बार्बी की धूम है. ये दोनों हॉलीवुड मूवी रणवीर-आलिया की फिल्म के बिजनेस को खासा प्रभावित नहीं कर पाएंगी. क्योंकि उनकी और करण की फिल्मों की ऑडियंस एकदम अलग है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट-रणवीर सिंह
आलिया भट्ट-रणवीर सिंह

शुक्रवार आया और एक नई फिल्म की किस्मत अपने साथ लाया. इस फ्राइडे मोस्ट अवेटेड मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई है. ये फिल्म बेहद खास है, क्योंकि करण ने 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है. इसके लिए उन्होंने एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा को चुना. इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को कास्ट किया. सितारों की फौज से सजी ये फिल्म अब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?

मूवी कैसा बिजनेस करती है आने वाले 3-4 दिनों में इसका खुलासा हो जाएगा. इस रिपोर्ट में फर्स्ट डे प्रेडिक्शन की बात कर लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर-आलिया की मूवी पहले दिन 8-10 करोड़ कमा सकती है. कलेक्शन फिगर काफी बड़ा और इंप्रेसिव तो नहीं है. मगर लार्जर पिक्चर पता चलने के बाद परिणाम काफी हटके हो सकते हैं. क्या पता फिल्म पहले दिन एवरेज कलेक्शन के बाद अगले 2-3 दिनों में गदर मचाए. करण की इस फिल्म की सक्सेस वर्ड माउथ और क्रिटिक्स रिव्यू पर टिकी है. क्योंकि रणवीर-आलिया-करण जौहर का सलमा-रजनीकांत जैसा स्टारडम नहीं, जिनकी पिक्चर कैसी भी हो, फैंस देखना मिस नहीं करते.

क्या कहते हैं ट्रेड एनालिस्ट?

प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है. पठान के बाद ये बड़े बजट की बड़ी फिल्म है. बीच में जरा हटके जरा बचके और सत्यप्रेम की कथा भी रिलीज हुईं. इन दोनों मिड बजट फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया है. रॉकी और रानी का कलेक्शन वीकेंड में और बढ़ सकता है. अगर लोगों को मूवी पसंद आई तो ये दूसरे-तीसरे दिन डबल डिटिल में कमाई कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फर्स्ट वीकेंड में फिल्म 35-40 करोड़ कमा सकेगी.

Advertisement

मार्केट में ओपनहाइमर और बार्बी की धूम है. ये दोनों हॉलीवुड मूवी रणवीर-आलिया की फिल्म के बिजनेस को खासा प्रभावित नहीं कर पाएंगी. क्योंकि उनकी और करण की फिल्मों की ऑडियंस एकदम अलग है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा है फिल्म सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से 160 करोड़ कमा चुकी है. 

करण की फिल्मों का सैट पैटर्न क्या?

वैसे करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्मों में एक सेट पैटर्न देखा गया है. फिल्में पहले दिन एवरेज कलेक्शन करती हैं. इनकी छप्परफाड़ कमाई नहीं होती. फिर दूसरे-तीसरे दिन से फिल्म की कमाई की रफ्तार तेज होती है. कुछ कुछ होता है ने पहले दिन 87 लाख, कभी खुशी कभी गम ने 2.38 करोड़, कभी अलविदा ना कहना ने 5.18 करोड़, माई नेम इज खान ने 8 करोड़, स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने 7.48 करोड़ और ऐ दिल है मुश्किल ने 13.30 करोड़ कमाए. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. इसलिए अगर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पहले दिन सिंगल डिजिट में सिमटे, तो बिजनेस को लेकर इतनी जल्दी जजमेंट पास नहीं होना चाहिए.

बाकी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या भविष्य होता है, जल्द मालूम पड़ ही जाएगा. वैसे आप देखने जा रहे हैं रणवीर-आलिया की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement