
साल 2020 में बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक ऋषि कपूर का निधन हो गया था. ऋषि कपूर काफी समय से बीमार चल रहे थे. एक्टर के निधन ने सभी को काफी दुखी कर दिया था. 30 अप्रैल 2020 को एक्टर ने दुनिया को अलविदा कहा था. आज उनका निधन हुए 2 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर उनकी वाइफ नीतू कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर ने उन्हें याद किया है और सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है. इसके अलावा डांस दीवाने जूनियर के सेट पर ऋषि कपूर को खास ट्रिब्यूट दिया गया. इस मौके पर नीतू कपूर भी मौजूद थीं. उन्होंने ऋषि कपूर के बारे में बातें की.
नीतू ने शेयर किया प्रोमो वीडियो
नीतू ने शो से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला उनके लिए ऋषि कपूर की याद में गाना गा रही है. गाना सुनकर नीतू कपूर काफी इमोशनल हो गई हैं और रो रही हैं. वे अपने आंसू थामने की कोशिश कर रही हैं लेकिन आंसू थम नहीं रहे. शो के होस्ट करण कुंद्रा उन्हें दिलासा देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद नीतू खुद को संभालती हैं और पति के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि- 'मैं रोज किसी ना किसी से मिलती हूं और रोज कोई ना कोई मुझे याद दिलाता है. सबकी स्टोरी हैं उनके साथ.'
Malaika Arora ने पहली बार दिखाया कार एक्सीडेंट की चोट का निशान, शेयर की Photo
इसके अलावा और भी कई सारे सेलेब्स हैं जो ऋषि कपूर को उनकी बरसी के दिन याद कर रहे हैं. नीतू कपूर भी इंस्टास्टोरी पर सारे स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रही हैं. इसके अलावा रिद्धिमा कपूर ने भी पिता संग अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Papa ♥️. ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करा रहे थे और काफी समय से बीमार थे. उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन कुछ समय पहले ही रिलीज हुई जिसे देख फैंस भावुक हो गए.

मां Shweta Tiwari की असफल शादियों से Palak Tiwari ने क्या ली सीख? एक्टेस ने बताया
ऋषि कपूर देखना चाहते थे रणबीर की शादी
ऋषि कपूर की बहुत इच्छा थी कि उनके बेटे रणबीर कपूर की शादी हो जाए. वे साल 2020 में ही चाहते थे कि रणबीर और आलिया की शादी हो जाए. उन्होंने दिसंबर का प्लान कर रखा था लेकिन वो ये शादी देख नहीं सके. किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अप्रैल में ही उनका निधन हो गया. कुछ समय पहले ही रणबीर-आलिया ने शादी भी कर ली. 14 अप्रैल 2022 को कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. फैमिली ने ऋषि कपूर को बहुत मिस किया और रणबीर इस दौरान इमोशनल भी नजर आए.