रणबीर कपूर स्टारर एनिमल फिल्म की चर्चा रिलीज के सालभर बाद भी बंद नहीं हुई है. इस फिल्म की कहानी, अल्फा मेल के कॉन्सेप्ट और खून-खराबे ने रिलीज के बाद ऑडियन्स को दो हिस्सों में बांट दिया था. अब इस फिल्म पर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी राय दी है.
वॉयलेंस फिल्मों पर रिद्धिमा की राय
रिद्धिमा से पूछा गया कि आजकल मूवी में वॉयलेंस बहुत है, जैसे एनिमल, पुष्पा. अगर आपके दादाजी होते तो कैसी फिल्में बनाते? इस पर उन्होंने कहा कि ज्यादा वायलेंस वाली फिल्में इसलिए बन रही हैं क्योंकि ऑडियंस उन्हें पसंद कर रही है. हां अगर उनके दादाजी राज कपूर आज जिंदा होते तो जरूर कुछ बेहतरीन फिल्में देखने को मिलतीं.
कैसे ट्रोल्स का सामना करती हैं रिद्धिमा?
रिद्धिमा ने हाल ही में अपना ओटीटी डेब्यू किया है, वो बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स सीरीज में नजर आईं. उन्होंने शो में कपूर फैमिली को लेकर भी बात की थी. रिद्धिमा ने बताया था कि भाभी आलिया संग वो कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं. हालांकि इसके लिए वो ट्रोलिंग का भी शिकार हुई थीं. सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर रिद्धिमा ने कहा, 'आप यहां अपना बेस्ट देने के लिए हैं. आप कड़ी मेहनत करते हैं और दूसरों को वो करने देते हैं जो वो करना चाहते हैं. अगर कोई आपके खिलाफ कुछ लिखकर खुश है, तो उसे ऐसा करने दें. आप अपने काम और आपको मिलने वाले मौके पर फोकस करें.
फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स के अगले सीजन में आना चाहती हैं रिद्धिमा
रिद्धिमा चाहती हैं कि अगर फैब्यूलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स का अगला सीजन आता है तो उनके परिवार के साथ उनके रिश्ते को और भी ज्यादा दिखाया जाए. मेरे योग और लाइफस्टाइल के बारे में ज्यादा दिखाएं.
रिद्धिमा से बॉलीवुड इंडस्ट्री में देर से डेब्यू करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सबसे पहले मेरा परिवार आता है. वो हर चीज से पहले आता है. आज भी जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है, तो वो खाली घर में नहीं आती. मैं उसके लिए वहां रहने के लिए बाकी सब कुछ छोड़ देती हूं. मैं परिवार में सबसे बड़ी न्यूकमर हूं. मैं मानती हूं कि अपने सपनों का पीछा करो, पीछे मत हटो और जो भी कर सकते हो करो.'
इनसिक्योर नहीं रिद्धिमा
रिद्धिमा से जब ये पूछा गया कि क्या वो मौका मिलने पर अपनी जिंदगी बदलना चाहेंगी? तो उन्होंने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी से बहुत खुश और सिक्योर हूं. मैं इसे कभी किसी चीज के लिए नहीं बदलूंगी. मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है. मैं सबसे खुश हूं, और हर दिन दोनों तरफ मायके और ससुराल के खूबसूरत परिवार के लिए आभार व्यक्त करती हूं.