2020 में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ने हर किसी को हिला दिया था. इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को दोषी मानते हुए उन्हें जेल की सजा सुना दी गई थी. एक्ट्रेस का मीडिया ट्रॉयल भी हुआ. उन्हें सोशल मीडिया और समाज की तमाम जिल्लत झेलनी पड़ी. किसी ने उन्हें चुड़ैल कहा, तो किसी ने नागिन का टैग दे डाला. सुशांत की मौत को तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब तक रिया ने उन पर लगे आरोपों पर कुछ नहीं बोला. 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' में रिया ने पहली बार उन पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और हर सवाल का बखूबी जवाब दिया.
मैं लोगों को नहीं लगती क्रिमनल
सेशन मॉडरेटर राजदीप सरदेसाई ने रिया से पूछा कि आप अब जब बाहर निकलती हैं, तो लोग क्या बोलते हैं और आपको कैसा फील होता है. इस पर रिया ने कहा कि मैं जब तैयार होकर बाहर निकलती हूं, तो हर कोई मुझे अलग-अलग नजर से देखता है. किसी को मैं लाचार नजर आती हूं. किसी को लगता है कि मैंने ही सुशांत का मर्डर किया है. कोई सोचता है कि क्या वाकई मैं ऐसा कर सकती हूं? कुछ लोग मानते हैं कि मैं इतना गलत करके इतने बिंदास तरीके से कैसे रह सकती हूं. कई लोग मानते हैं कि मैं ऐसा व्यहवहार कर रही हूं कि जैसे मैंने कुछ किया ही नहीं है. मैं उन्हें किसी एंगल से क्रिमनल नजर नहीं आती.
ड्रग्स, NCB से थक गई हूं
इंटरव्यू में रिया से पूछा गया कि आपके ऊपर ड्रग सप्लाई करने का आरोप लगा था, जिसके तहत आपने 6 हफ्ते जेल में बिताए थे. क्या वाकई आपने सुशांत को ड्रग दिया था? जवाब में रिया ने कहा कि बिल्कुल नहीं और ईमानदारी से कहूं, तो मैं अब इस टॉपिक पर बात ही नहीं करना चाहती. ना ही मुझे ड्रग्स पर कुछ कहना है और ना ही NCB पर. क्या हम आप यहां ये बातें करने के लिए बैठे हैं. मामला कोर्ट में है और एजेंसी को उनका काम करने दें. मैं अब इस पर बात करते-करते थक गई हूं.
क्या रिया ने मीडिया को किया टारगेट?
रिया से कहा गया कि आप पर मीडिया को टारगेट करने का आरोप भी है. इस पर वो कहती हैं कि क्या सच में आपको लगता है कि मैंने मीडिया को टारगेट किया है. या फिर मीडिया ने मुझे टारगेट किया है.
आगे बढ़ चुकी हैं रिया
रिया चक्रवर्ती कहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके साथ जो हुआ, वो शायद ही उस पल को कभी याद करना चाहेंगी. वो लाइफ में इन सब चीजों से आगे बढ़ चुकी हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि आज वो जिस मोड़ पर हैं खुश हैं और उन लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं, जिन्हें इस तरह की मुश्किलों से गुजरना पड़ता है.
इंटरव्यू के अंत में रिया ने अपने हेटर्स को जवाब देते हुए ये भी कहा कि मैं भी उन्हें उतना ही प्यार करती हूं, जितना वो मझे करते हैं. बस यही है आज की नई रिया.