सुशांत सिंह राजपूत निधन केस को लेकर ये खबर आई कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है और कई अहम सवालों को लेकर एक्ट्रेस से जानकारी हासिल कर सकती है. दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम के पास कई सवालों की लिस्ट मौजूद थी. हालांकि रिया के वकील सतीश मंशिंदे ने साफ किया कि रिया या उनके परिवार को इस सिलसिले में कोई समन नहीं भेजा गया है. रिया इस मामले में लगातार अपनी लीगल टीम के टच में है और वे नजर रख रही हैं कि सीबीआई द्वारा किसकी तफ्तीश की जा रही है.
हालांकि मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट एरिया में स्थित उनका घर काफी वीराना है. रिया की बिल्डिंग के आसपास खास मूवमेंट नहीं है. यहां तक की फूड डिलीविरी बॉयज और पोस्टमैन से ही कुछ मीडिया वाले सवाल पूछते नजर आते हैं कि ये डिलीविरी किसके लिए है. सिक्योरिटी गार्ड मनोज चौधरी जो बिहार के बेनीपुर से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें इस केस के बाद से ही बिल्डिंग की सिक्योरिटी को लेकर जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है.
सिक्योरिटी गार्ड बोले, पहले अक्सर दिख जाती थीं, अब बिल्कुल नहीं नजर आतीं रिया
रिया और उनका परिवार इस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहता है. मनोज यहां पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिया अब उन्हें बेहद कम दिखती हैं. मनोज ने कहा कि वे पहले काफी दिखाई देती थीं, कभी गाड़ी से आना-जाना या फिर बिल्डिंग में वॉक करना, लेकिन अब शायद पिछले एक महीने से मनोज ने उन्हें नहीं देखा है. मनोज ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी सुशांत को इस बिल्डिंग में आते या जाते हुए नहीं देखा.
मनोज हालांकि मीडिया से बातचीत में थोड़ा हिचकिचाते भी हैं कि कहीं बिल्डिंग के लोग उन्हें डांट-फटकार ना दें. मनोज से जब केस के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि देखते हैं क्या होता है. वे बड़े लोग है. पुलिस के एक्सपर्ट लोग अब इस केस की जांच कर रहे हैं. उन्हें अब बताना चाहिए कि इस केस में क्या सच्चाई है.