रीना रॉय ने भले ही इंडस्ट्री से एक दूरी बना ली हो लेकिन आज भी उनकी आंखों से भरी एक्टिंग और सेंशुअल रोल्स को फैंस याद करते हैं. रीना ने अपने करियर में बहुत से नामी एक्टर्स के साथ काम किया है. हालांकि उनके करियर की शुरुआत डैनी डेजोंगपा संग हुई. इसी बीच रीना ने हमारे साथ को- स्टार्स संग हुए कुछ फनी किस्सों को शेयर किया है.
आजतक डॉट इन से बातचीत पर रीना बताती हैं, मैंने अपने करियर की शुरुआत डैनी के साथ की थी. मुझे आज भी याद है, हम शूटिंग के लिए बेंगलुरु कार से निकले थे. इस बीच कार में मैं, मेरी मम्मी और दीदी और ड्राइवर के साथ डैनी भी सफर कर रहे थे. हम सभी रास्ते में कहीं खाने पर रुके. डैनी ने उस वक्त ब्लैक कलर का बड़ा चश्मा पहन रखा था. जब हम रेस्त्रां में रुके, तो उन्होंने अपना चश्मा उतारा. जैसे ही डैनी की आंखों पर मेरी नजर पड़ी, तो मैं जोर से चीखते हुए अपनी दीदी को कहने लगी कि अरे ये तो चाइनीज है. मेरी मां और दीदी दोनों ही झेंप गई थीं.
रीना आगे कहती हैं, डैनी बेचारे मुझसे कहते हैं, अरे नहीं.. मैं नॉर्थ इंडिया से हूं. दिल से निकली बात जुबां पर तो आ गई, लेकिन थोड़ी देर बाद मैं शर्मिंदा हो गई. मैंने उन्हें सॉरी भी कहा था. हालांकि शूटिंग के दौरान उनसे अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. उनकी एक्टिंग देखकर मैं कॉम्प्लेक्स फील करने लगती थी. वो वाकई में बहुत ही बेहतरीन कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं.
पठान 'भगवा बिकिनी' कंट्रोवर्सी पर बोलीं रीना रॉय, 'हमारे वक्त किसी ने ऑब्जेक्शन नहीं किया था'
रीना जितेंद्र संग सेट पर हुए एक किस्से को याद कर कहती हैं, जितेंद्र सेट पर बहुत ही हेल्थ फ्रीक माने जाते थे. वो ऐसे एक्टर थे, जो उस वक्त भी चावल, रोटी से परहेज करते थे. यहां तक की मुझे भी सेट पर कुछ खाता देखते थे, तो रोकने-टोकने लगते थे. कहते थे कि रीना इतना मत खा, तू एक्ट्रेस है. मैं उनकी इस आदत से तंग आ गई थी. तो स्पॉट बॉय को कह दिया था कि जब जितेंद्र सामने हों, तो मुझे रुखा-सूखा खाना देना और बाकी चावल रोटियां, मिठाई सबकुछ मेरे मेकअप रूम में लाकर रख देना. जैसे मैं अपने रूम पहुंचती थी, मैं जितेंद्र से छिपकर अपना पसंदीदा फूड खाना शुरू कर देती थी.
'लैपटॉप से लेकर गाड़ी तक है सब EMI पर', तुनिशा की मां ने बताया सच, साझा किया दर्द
एक्टिंग के दौरान रीना ने लगभग अपने सभी समकालीन एक्टर्स संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. हालांकि उन्हें मलाल है कि वो दिलीप कुमार संग कभी फिल्म नहीं कर पाईं. इसपर रीना कहती हैं, मेरी बड़ी ख्वाहिश थी कि मैं दिलीप साहब संग एक बार स्क्रीन स्पेस शेयर करूं. एक फिल्म का ऑफर भी आया था, लेकिन किसी कारणवश फिल्म बन नहीं पाई. उनके साथ काम नहीं करने का मलाल जिंदगीभर रहेगा.