बॉलीवुड स्टार्स अपनी निजी जिंदगी को जितना हो सके लोगों की नजरों से दूर छिपा कर रखते हैं. पर कई बार, इस प्राइवेसी के कुछ अलग ही मतलब निकाल दिए जाते हैं. एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इसके निशाने पर आ चुकी हें. उन्हें उनके भाई के साथ ही लिंक कर उनका बॉयफ्रेंड बता दिया गया था. इन खबरों से रवीना बेहद परेशान हो गई थीं. रवीना ने अपने साथ हुए इस वाकये की डिटेल एक इंटरव्यू में दी है.
रवीना और उनके पेरेंट्स टूट गए थे
रवीना ने बताया कि वे अपने को-स्टार्स को दोस्त की तरह ट्रीट करती थीं, जिसे कुछ मैगजीन एडिटर्स स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. वे पुराने दिनों को याद कर कहती हैं- 'उस समय एक्टर्स पत्रकारों की दया पर अपने आगे का रास्ता बनाते थे.' आगे अपने भाई से जुड़ी खबर साझा कर एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे याद है, जब मैंने कई रातें रोकर गुजारी हैं, हर महीने एक खबर, एक टैबलॉयड मुझे तोड़ता हुआ, मेरी क्रेडिबिलिटी, मेरी इज्जत, मेरे पेरेंट्स टूट गए थे और मैं सोचती थी ये सब क्या है.'
'उन्होंने मुझे मेरे अपने ही भाई के साथ लिंक कर दिया था. ''एक हैंडसम, गोरा सा लड़का रवीना को ड्रॉप करने जाता है, हमने रवीना टंडन के बॉयफ्रेंड का पता लगा लिया है.'' हमने वो बुरा दौर जिसा है, कौन उन्हें सफाई देगा और कितना देगा. आप उनकी दया पर निर्भर थे. अगर आप हैलो कहते तो वे कहते थे हां ठीक है.' रवीना टंडन के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं था, पर अब समय बदल चुका है.
आरण्यक से किया OTT डेब्यू
रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और फिर रवीना के आगे फिल्मों की लाइन लग गई. वे अंदाज अपना अपना, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बड़े मियां छोटे मियां, शूल, अक्स, दमन जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने टैलेंट का सबूत दे चुकी हैं. पिछले महीने रवीना ने सीरीज आरण्यक से ओटीटी डेब्यू किया है.