बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने फैंस के लिए अकसर फोटो और वीडियो साझा करती हैं. उनको अपने फैंस से कनेक्ट रहना का बेहद शौक है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे अपनी बेटी राशा थदानी के साथ डांस करती नजर आ रहीं हैं. उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज गिल और यशराज मुखाते के वायरल हुए रैप वीडियो 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' पर वीडियो बनाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में आप देख सकते है रवीना ने अपने पेटस भी इन्वॉल्व करे हुए हैं, जिसमें उनके दोनों डॉग्स और एक बिल्ली भी है. मां-बेटी की यह जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. रवीना के फैंस कमेंट्स करते वक्त थक नहीं रहे हैं एक ने कमेंट किया 'यह शानदार है' तो दूसरे ने कमेंट किया 'मैम ये बढ़िया है.'
रवीना टंडन के इस वीडियो पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. अपने इस वीडियो में मां-बेटी एक जैसे ऑउटफिट में नजर आ रहीं हैं. दोनों ने रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ है. मां-बेटी की इस बॉन्डिंग को उनके फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते वक्त रवीना ने कैप्शन में लिखा, "यशराज मुखाते और शहनाज गिल मुझे ये बहुत पसंद आया. तुम दोनों बहुत ही अच्छे हो. मैंने जबतक इस प्लेआउट को नहीं देखा था, तब तक ढोल की बीट पर इतना थिरकना नहीं चाहती थी."
रवीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह साउथ के सुपरस्टार यश के साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के जरिए कई सालों बाद फिल्मों की दुनिया में दिखाई देंगी. फिल्म में संजय दत्त उनके साथ अहम किरदार निभाएंगे. रवीना ने पिछले कई साल नच बलिए में जज के तौर पर नजर आई थीं.