साउथ इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा चुकी हैं. जबसे 'पुष्पा' में इनके क्यूट अंदाज को फैन्स ने देखा है, सभी फिदा से हो गए हैं. ऊपर से पर्दे पर इनकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त नजर आती रही है. अब की बार रश्मिका मंदाना अपनी कुछ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
लेटेस्ट इंटरव्यू में रश्मिका ने इनसाइड हाउस डिटेल्स देते हुए बताया कि वह घर पर सभी को एक बराबर इज्जत देती हैं. अगर वह अपने परिवार के सदस्यों के पैर छूकर आशीर्वाद ले रही हैं तो हाउस हेल्प और मेड के भी वह पैर छूती हैं और उनका आशीर्वाद लेती हैं. ऐसा करने के पीछे रश्मिका ने वजह भी बताई है.
एक्ट्रेस ने बताई वजह
बाजार इंडिया संग बातचीत में रश्मिका ने कहा कि मेरे अंदर एक आदत है कि मैं किसी के भी बीच भेदभाव नहीं करती हूं. हर किसी को एक बराबर सम्मान देना प्रिफर करती हूं, फिर चाहे वह कोई भी क्यों न हो. मेरे लिए छोटी- छोटी चीजें मायने रखती हैं. जब मैं सुबह सोकर उठती हूं तो सबसे पहले मैं वक्त अपने पेट्स के साथ बिताती हूं. इसके बाद दोस्तों से मिलती हूं जो मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है. मेरे लिए शब्द बहुत मायने रखते हैं.
"मेरा मानना है कि शब्दों से लोगों को बनाया जा सकता है, और तोड़ा भी जा सकता है. इसलिए अगर कोई भी कुछ भी मुझे कहता है तो वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपनी डायरी में सबसे छोटी चीज भी लिखती हूं जो मेरे साथ घटी होती है. जब मैं काम से वापस घर लौटती हूं तो आकर सबसे पैर छूती हूं. मैं अपने हाउस हेल्प और मेड के भी पैर छूती हूं, क्योंकि मैं किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहती. मैं सबको एक बराबर इज्जत देना चाहती हूं."
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म में दिखाई दी थीं रश्मिका
रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार इन्हें 20 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मजनू' में देखा गया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा संग इन्होंने स्क्रीन स्पेस शेयर की थी. पहली बार दोनों की जोड़ी पर्दे पर दिखी थी. अब रश्मिका के पास रणबीर कपूर संग फिल्म 'एनिमल' है, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. इस फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा संभाल रहे हैं. इसके अलावा रश्मिका के पास अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'पुष्पा 2' है जो 'पुष्पा' का सीक्वल है.