scorecardresearch
 

मास्क भूल जाने के ड्रामैटिक रिएक्शन पर रश्मिका मंदाना ट्रोल, यूजर्स बोले ओवर एक्टिंग की दुकान

रश्मिका मंदाना इन दिनों अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर मुंबई में हैं. साउथ इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस की पूरे देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हाल ही में रश्मिका मुंबई के शूटिंग स्टूडियो में स्पॉट की गईं.

Advertisement
X
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रश्मिका मंदाना के एक्सप्रेशन को फैंस ने कहा, ओवर एक्टिंग
  • गाड़ी में मास्क भूल गई थीं रश्मिका
  • बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी

अपनी किलर मुस्कान से नैशनल क्रश बन बैंठी रश्मिका मंदाना पिछले दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुंबई पंहुची हुई थीं. ऐसे में रश्मिका भला बॉलीवुड के पैपाराजी से कैसे बच सकती थीं.  हाल ही में रश्मिका का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो के बाद से ही वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ओवर एक्टिंग की दुकान, ड्रामा क्वीन जैसे कमेंट कर रश्मिका का मजाक उड़ा रहे हैं. 

इस वायरल वीडियो में रश्मिका अपने कार से बाहर निकलती हैं और जैसे की कैमरे की तरफ बढ़ती हैं, तो उन्हें झट से याद आता है कि वे अपना मास्क भूल गई हैं. ऐसे में एक क्यूट एक्स्प्रेशन देते हुए वे फौरन कार की तरफ जाती हैं. वहां कार से वे मास्क उठाकर दोबारा कैमरे के पास आती हैं. 

 

मास्क की वजह से ट्रोल हो गईं रश्मिका 

इस वीडियो के देखते ही यूजर उनकी एक्स्प्रेशन पर कमेंट करने लगे. यूजर ने कहा इतनी ओवर ऐक्टिंग करने की जरुरत नहीं थी. एक यूजर लिखते हैं, इतना ओवर ऐक्टिंग कौन करता है भाई. वहीं एक और यूजर लिखती हैं, पचास रुपये इसकी ओवरएक्टिंग का काटो. 

फैंस कमेंट्स स्क्रीनशॉट

 

बता दें, रश्मिका, मिशन मजनू और गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई आती रहती हैं. सोशल मीडिया पर इस साउथ एक्ट्रेस की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने बॉलीवुड के लिए उनके रास्ते खोले हैं. रश्मिका साउथ की टॉप एक्ट्रेसेज की श्रेणी में आती हैं. विजय देवरकोंडा संग उनकी केमिस्ट्री को खासा पसंद किया जाता है. रश्मिका ने गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड्स जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement