scorecardresearch
 

Goodbye के दौरान जब Amitabh Bachchan से पहली बार मिली थीं Rashmika Mandanna, एक्ट्रेस ने बताया किस्सा

रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'गुडबाय' में रश्मिका मंदाना एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा यह सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्पाय थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' का भी हिस्सा होंगी. यह फिल्म 13 मई, 2022 में रिलीज होनी तय हुई है.

Advertisement
X
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी रश्मिका
  • नीना गुप्ता भी निभाएंगी अहम भूमिका

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आजकल अपनी फिल्म 'पुष्पाः द राइज' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. साल 2021 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है. रश्मिका मंदाना अभी तक तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. अब रश्मिका जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'गुडबाय' में रश्मिका मंदाना एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा यह सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्पाय थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनू' का भी हिस्सा होंगी. यह फिल्म 13 मई, 2022 में रिलीज होनी तय हुई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में जिक्र किया. 

एक्टेस ने शेयर किया एक्स्पीरियंस
रश्मिका मंदाना ने कहा कि जिस दिन वह अमिताभ बच्चन से मिलीं, उस दिन उनका एक भी सीन शूट नहीं था. इसके अगले दिन रश्मिका, अमिताभ बच्चन संग शूटिंग शुरू करने वाली थीं. उस दिन जब अमिताभ बच्चन का शूट खत्म हो गया तो रश्मिका ने उनसे बात की और खुद के बारे में बताया. बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में रश्मिका मंदाना ने कहा कि मैंने अमिताभ सर को अपना परिचय रील लाइफ नाम से दिया. असली नाम नहीं बताया. 

रश्मिका ने आगे कहा कि मैं उनके पास गई और कहा हेलो सर, मैं फिल्म में यह किरदार निभा रही हूं. कल हम साथ काम करने वाले हैं. और मैं इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं. मैं वहां अकेली थी जो बोले चली जा रही थी. वह केवल मुझे देखकर मुस्कुरा रहे थे. तो अमिताभ सर के साथ मेरी पहली मुलाकात काफी क्यूट थी. 

Advertisement

एयरपोर्ट पर शॉर्ट्स पहनकर पहुंचीं Rashmika Mandanna, लोगों ने पूछा- ठंड नहीं लगती?

अमिताभ बच्चन संग काम करने के एक्स्पीरियंस के बारे में रश्मिका ने कहा कि सर के साथ काम करना बहुत आसान था. वह इतने बड़े अभिनेता हैं, लेकिन उनके साथ काम करने में बिल्कुल दिक्कत नहीं हुई. हम सभी को उन्होंने काफी कम्फर्टेबल महसूस कराया. रिहर्सल्स में भी वह काफी मदद करते थे. शूटिंग के दौरान भी वह शानदार रहे. तो हम में से किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हुई. रश्मिका और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म 'गुडबाय' में नीना गुप्ता भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल संभाल रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement