
पुष्पा फिल्म से रातों-रात करोड़ों लोगों को अपना बनाने वाली रश्मिका मंदाना इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. हाल ही में रश्मिका मंदाना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. बस फिर क्या था. पैपराजी ने साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद रश्मिका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
एयरपोर्ट को लुक को लेकर ट्रोल हुईं
अपनी अदाओं और एक्टिंग से कई दिलों को घायल करने वाली रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट पर ऐसा क्या पहन कर पहुंचीं थी, जिसे लेकर इतनी बातें हो रही हैं. अगर नहीं पता है, तो इस पर भी बात कर लेते हैं. असल में रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हुडी के साथ शॉर्ट्स पहने हुई दिख रही हैं. हुडी और शॉर्ट्स के साथ रश्मिका ने कैप लगाई हुई थी.
बधाई हो! Akshay Kumar ने मुंबई में खरीदा नया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाओगे
कई लोगों को एक्ट्रेस का ये लुक काफी कूल और स्टाइलिश लगा. पर वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें रश्मिका का फैशन सेंस काफी अटपटा लगा. इस वजह से वो देखते ही देखते एयरपोर्ट लुक को लेकर ट्रोल हो गईं. सोशल मीडिया यूजर्स रश्मिका के शॉर्ट्स को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन्हें ठंड नहीं लगती क्या, जो इतने छोटे कपड़े पहन कर बाहर आ गईं. वहीं किसी ने कहा कि शायद मैम पैंट पहनना भूल गईं.

O Antava के बाद Vijay Devrakoda की फिल्म में आइटम सॉन्ग करेंगी Samantha Prabhu!
बॉलीवुड फिल्मों के मिल रहे हैं ऑफर
हिंदुस्तान को आजाद हुए कई साल हो चुके हैं. इसलिये हर किसी को अपनी मर्जी से रहने की आजादी है, जिसे जो पहनना है उससे पहनने दीजिये. है न. वैसे कुछ भी कहो. एक्ट्रेस में लोगों का दिल चुराने का हुनर कूट-कूट कर भरा है. इसलिये पुष्पा की सक्सेस के बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों से ऑफर मिलने लगे हैं. रश्मिका जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आयेंगी. इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रहे हैं.
क्या आपको भी रश्मिका के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है?