scorecardresearch
 

मैनेजर की शादी में पहुंचे Ranveer Singh, सूट-बूट और हैट पहन कैरी किया विंटेज स्टाइल

रणवीर विंटेज स्टाइल थ्री पीस सूट में काफी अलग नजर आए. उन्होंने अपने आउटफ‍िट को हैट के साथ पहनकर कंप्लीट किया था. रणवीर की स्टाइल‍िस्ट न‍िताशा गौरव ने वेड‍िंग डे की फोटोज शेयर की हैं, जो कि वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह अपने मैनेजर और उनकी पत्नी के साथ
रणवीर सिंह अपने मैनेजर और उनकी पत्नी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैनेजर की शादी में पहुंचे रणवीर
  • दूल्हे से ट्व‍िन‍िंग करते नजर आए एक्टर
  • व‍िंंटेज स्टाइल में अलग दिखे रणवीर

रणवीर सिंह का फैशन सेंस किसी से छ‍िपा नहीं है. उनके अतरंगी कपड़ों ने हमेशा से लोगों का ध्यान खींचा है. पर इस बार रणवीर ने कुछ और ही कमाल कर दिया है. रणवीर ने फिल्म 83 के प्रमोशन के बीच गोवा में अपनी मैनेजर Susan Rodrigues की शादी के लिए समय निकाला. वे इस क्रिश्च‍ियन वेड‍िंग में दूल्हे से मैच करते आउटफ‍िट में नजर आए. 

गोवा के Calangute स्थ‍ित  St. Alex Church में हुई इस शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. शादी में रणवीर और दूल्हे राजा, दोनों ब्लू सूट में दिखे. रणवीर विंटेज स्टाइल थ्री पीस सूट में काफी अलग नजर आए. उन्होंने अपने आउटफ‍िट को हैट के साथ कंप्लीट किया था. रणवीर की स्टाइल‍िस्ट न‍िताशा गौरव ने वेड‍िंग डे की फोटोज शेयर की हैं, जो कि वायरल हो रही हैं. एक फोटो में रणवीर दुल्हन Susan के माथे को चूमते दिखे तो दूसरे में वे निताशा के साथ पोज देते नजर आए. 

योग करते हुए सोती नजर आईं Neena Gupta, बेटी Masaba ने शेयर की फनी फोटो

बुर्ज खलीफा में दिखाया गया फिल्म का ट्रेलर 

रणवीर सिंह की फिल्म 83 बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. उन्होंने बुधवार को Jeddah में आयोज‍ित रेड सी फिल्म फेस्ट‍िवल में 83 के वर्ल्ड प्रीमियर में हिस्सा लिया था. इस ओकेजन को अटेंड करने रणवीर, दीप‍िका पादुकोण डायरेक्टर कबीर खान के साथ पहुंचे थे. फिल्म को इवेंट में ऑड‍ियंस का स्टैंड‍िंग ओवेशन मिला. इसके बाद टीम दुबई गई, जहां बुर्ज खलीफा में फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया.

Advertisement

रामानंद सागर की पोती का ग्लैमरस लुक, मुंबई की सड़कों पर रिवीलिंग ड्रेस में हुईं स्पॉट

आल‍िया संग ये फिल्म भी पाइपलाइन में 

83 के अलावा रणवीर सिंह की कई और भी फिल्में पाइपलाइन में हैं. आल‍िया भट्ट के साथ उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अभी शूट‍िंग प्रक्रिया में है. दिल्ली में इसकी शूट‍िंग हाल ही में पूरी की गई है. इस फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement