1983 ही वो साल था जब भारत ने क्रिकेट के मैदान पर पहली बार वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था. इसी ऐतिहासिक लम्हे पर फिल्म 83 बनाई गई है. जिसे देखने के लिये फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से मेकर्स इसकी तारीख टालते गए. हांलाकि अब फिल्म देखने के लिये बस कुछ दिन का इंतजार करना है. फिल्म 83, 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी. लेकिन उससे पहले फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर होगा.
इस दिन होगा 83 का ग्रैंड प्रीमियर
1983 की ऐतिहासिक जीत पर बनी फिल्म 83 का ग्रैंड प्रीमियर 22 दिसंबर को होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर मुंबई के एक पीवीआर सिनेमा में रखा गया है. कहा जा रहा है कि इस खास मौके पर सिर्फ फिल्म की कास्ट ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी क्रिकेटर्स भी शामिल होंगे. यही वजह है कि इस इवेंट को लेकर हर कोई इतना एक्साइटेड है.
कैसा था 83 का पहला रिव्यू
कुछ दिन पहले ही 83 का फर्स्ट रिव्यू आउट हुआ था. टीवी होस्ट और डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म रिव्यू के स्क्रीनशॉट शेयर किये थे. इन रिव्यू में फिल्म की काफी तारीफ की गई थी. कुछ लोगों ने तो इसे मास्टरपीस भी बताया था. लोगों ने फिल्म देखने के बाद एक्टर्स की परफॉर्मेंस से लेकर डायरेक्शन तक की तारीफ की थी.
83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में वो हु-ब-हू कपिल देव की तरह नजर आ रहे हैं. इसके लिये उनके मेकअप आर्टिस्ट की जितनी तारीफ की जाये कम है. वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में दिखाई देंगी. दीपिका का लुक भी कपिल की देव की वाइफ से मिलता-जुलता है. शादी के बाद पहली बार रणवीर और दीपिका पर्दे पर किसी फिल्म में साथ दिखाई देने वाले है.