
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की दोस्ती को कौन नहीं जानता. दोनों के बीच भाइयों जैसा प्यार है. काफी लंबे समय से दोनों दोस्त हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आते हैं. करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. दोनों ही बतौर गेस्ट शो में नजर आए थे. इसके बाद दोनों ने AIB Knockout में साथ में पार्टिसिपेट किया था.
रणवीर ने शेयर कीं फोटोज
हाल ही में रणवीर सिंह ने खुद की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन फोटोज में एक्टर काफी डैपर नजर आ रहे हैं. ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू सूट कैरी किया है. शर्ट के ऊपर के तीन बटन खुले हैं, जिसमें रणवीर की चेस्ट बखूबी नजर आ रही है. इसके साथ ही रणवीर ने पोनीटेल बनाई हुई है. साथ ही डायमंड स्टड्स पहने हुए हैं. रणवीर सिंह की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
फोटोज पर सबसे खास बात थी दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर का कॉमेंट. अर्जुन कपूर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "क्लीवेज किंग." अक्सर रणवीर अपनी चेस्ट फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करते हैं, जिन्हें देखकर अर्जुन ने यह मजाकिया कॉमेंट किया है. वहीं, दीपिका पादुकोण ने कॉमेंट करते हुए एक सवाल पूछा है. एक्ट्रेस ने लिखा, "तुमने यह क्या इमोजी बनाई है?"

अक्टूबर में शुरू होगी 'बैजू बावरा' की शूटिंग, रणवीर-आलिया दिखेंगे साथ
दरअसल, रणवीर ने फोटोज शेयर करते हुए नीले रंग की एक इमोजी बनाई है जो किसी को समझ नहीं आ रही है. दीपिका ने कॉमेंट करते हुए बताया है कि वह इसे लेकर थोड़ी कन्फ्यूज भी हैं. बता दें कि रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने अली अब्बास जफर की फिल्म 'गुंडे' में साथ काम किया है. इस फिल्म में दोनों को प्रियंका चोपड़ा संग देखा गया था. इस एक्शन ड्रामा फिल्म को दर्शकों का काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. यह साल 2014 में रिलीज हुई थी.