दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और फेवरेट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. दोनों के बीच का प्यार और रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दीपिका और रणवीर का इंटरनेट वाला लव भी चर्चा में बना रहता है. अब एक बार फिर यह अडोरेबल कपल सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दिया.
दरअसल, दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट का एक सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया. दीपिका ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- "मैं प्रोफेशन से एक एक्टर हूं. लेकिन मैं अपने जीवन को एक एथलीट की तरह देखती हूं. यह मेरे लिए सेकेंड नेचर है. #collaboration"
रणवीर ने दिया दीपिका के वीडियो को नया कैप्शन
दीपिका के वीडियो के कैप्शन को रणवीर सिंह ने फिक्स करते हुए कमेंट सेक्शन में एक नया कैप्शन लिखा. रणवीर ने लिखा- "मैं प्रोफेशन से एक हॉटी हूं. लेकिन मैं अपने जीवन को एक क्यूटी की तरह देखती हूं. यह मेरे लिए सेकेंड नेचर है. *फिक्स कर दिया.* " रणवीर के इस कमेंट पर दीपिका भी एक्टर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. दीपिका ने कमेंट के रिप्लाई में लिखा- बेस्ट हसबैंड.
लाल जोड़े में झूमर लगाए दुल्हन बनीं 'ये है मोहब्बतें' फेम Shireen Mirza, बॉयफ्रेंड संग किया निकाह
पावर कपल हैं दीपिका-रणवीर
दीपिका और रणवीर ने 14 नवंबर साल 2018 को इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. कपल की शादी में फैमिली और करीबी लोग ही शामिल हुए थे. इटली में शादी के बाद इंडिया लौटकर कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट की थी.
बता दें कि दीपिका और रणवीर संजय लीला भंसाली की तीन फिल्मों गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम कर चुके हैं. अब दोनों स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 में नजर आएंगे.