scorecardresearch
 

फेक वैक्सीनेशन का शिकार Tips इंडस्ट्रीज? 365 कर्मचारियों को लगी वैक्सीन, नहीं मिला सर्टिफिकेट

बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेज के मालिक हैं. इन्होंने 30 मई और 3 जून को करीब 365 कर्मचारियों को वैक्सीनेट कराया था. हालांकि, इनमें से किसी को भी अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिसके बाद रमेश तौरानी परेशान हैं. इस मुद्दे पर प्रोड्यूसर ने बयान जारी किया है.

Advertisement
X
रमेश तौरानी
रमेश तौरानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रमेश तौरानी इस फेक वैक्सीनेशन स्कैम का हुए शिकार
  • 365 कर्मचारियों को वैक्सीनेट कराया
  • प्रोड्यूसर ने जारी किया बयान

आजकल फेक वैक्सीनेशन को लेकर काफी चर्चाएं तेज हो रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश तौरानी इस फेक वैक्सीनेशन स्कैम का शिकार हुए हैं. मुंबई में धोखाधड़ी से रमेश तौरानी की कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज के करीब 365 लोगों को वैक्सीन लगवाई गई है. किसी को नहीं पता है कि वह कोविशील्ड वैक्सीन थी या मामूली सैलाइन वॉटर? 

बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेज के मालिक हैं. इन्होंने 30 मई और 3 जून को करीब 365 कर्मचारियों को वैक्सीनेट कराया था. हालांकि, इनमें से किसी को भी अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिसके बाद रमेश तौरानी परेशान हैं. इस मुद्दे पर प्रोड्यूसर ने बयान जारी किया है. 

रमेश तौरानी ने जारी किया बयान
रमेश तौरानी ने कहा, "हां, हम सभी अभी तक सर्टिफिकेट्स का इंतजार कर रहे हैं. जब मेरे ऑफिस के लोगों ने संजय गुप्ता, एसपी इवेंट्स से कॉन्टैंक्ट किया तो उन्होंने कहा कि शनिवार 12 जून तक सभी के सर्टिफिकेट आ जाएंगे, लेकिन अभी तक इस पर कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. हमारे 365 कर्मचारी वैक्सीनेट हुए हैं. हर व्यक्ति के लिए डोज को 1200 प्लस जीएसटी के मुताबिक खरीदा गया है."

Advertisement

वैक्सीन लगवाने के बाद रेस-3 प्रोड्यूसर को हुआ कोरोना, घर पर हैं क्वारनटीन

रमेश आगे कहते हैं कि पैसों से ज्यादा हमें सभी को इस बात की चिंता सता रही है कि आखिर हमें दिया क्या गया है? क्या हमें सच में कोविशील्ड लगाई गई है या फिर केवल सैलाइन वॉटर लगाया गया है. हमें कहा गया है कि सर्टिफिकेट कोकिलाबेन धीरुबाई अंबानी हॉस्पिटल, मुंबई से मुहैया होंगे, लेकिन अभी तक इसके बारे में न तो कोई पुष्टि हुई है और न ही कोई जानकारी मिल पाई है. 

 

Advertisement
Advertisement