सुपरस्टार सलमान खान की मल्टीस्टारर मूवी रेस-3 के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मिलने के बाद उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. टिप्स के प्रोडक्शन हाउस को हेड करने वाले रमेश ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताया है कि उन्हें पहले ही कोविड की वैक्सीन लग चुकी है और अभी वह रिकवरी की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
अपनी पोस्ट में रमेश ने लिखा कि उन्होंने इस बारे में BMC को सूचना दे दी है और जो भी हाल के समय में उनके संपर्क में रहे हैं उन्हें अपना कोविड टेस्ट कराने के बारे में भी उन्होंने बता दिया है. तौरानी ने लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और मैंने बीएमसी को इस बारे में सूचित कर दिया है. मैं दवाइयां ले रहा हूं ताकि जल्द बेहतर हो सकूं. यदि बीते दो हफ्तों में आप मेरे संपर्क में रहे हैं तो प्लीज अपना टेस्ट करा लीजिए."
उन्होंने लिखा, "मैं वैक्सीन की अपनी पहली डोज ले चुका हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द ही इससे रिकवर कर जाऊंगा. बता दें कि हाल ही में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके प्रवक्ता ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया कि आमिर अभी घर पर ही होम क्वारनटीन हैं और जल्द ही बेहतर होने की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि आमिर की उम्र 56 साल है और वह जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे.
ये सितारे हुए कोविड पॉजिटिव
आमिर और रमेश के अलावा हाल के समय में कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपाई, रणबीर कपूर और सतीश कौशिक जैसे तमाम सेलेब्रिटी को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. सभी सितारों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने और मास्क का इस्तेमाल करने व हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहने की बातें कही हैं.