scorecardresearch
 

अनुराग पर पायल घोष का वारः मैंने करियर दांव पर लगाया, जो मेरे साथ हुआ किसी के साथ न हो

एक्ट्रेस पायल घोष ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. आज दोपहर पायल और RPI नेता रामदास अठावले के बीच मुलाकात हुई. दोनों ने साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पायल घोष-रामदास अठावले की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • रामदास अठावले ने किया पायल घोष को सुरक्षा देना का वादा
  • पायल घोष बोलीं- मैंने अपना करियर दांव पर लगा दिया है
  • अनुराग की गिरफ्तारी ना होने पर पायल की अनशन की चेतावनी

एक्ट्रेस पायल घोष ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. आज पायल घोष और RPI नेता रामदास अठावले के बीच मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों ने साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां अनुराग कश्यप को लेकर मुंबई पुलिस की कार्रवाइ पर सवाल उठाए गए.

क्या बोले रामदास अठावले?

रामदास अठावले ने कहा- मैं पायल घोष से मिला. उन्होंने बताया कि सालों पहले जब वे इंडस्ट्री में नई थीं तब उनका शोषण हुआ था. मैंने सीनियर पुलिस अधिकारी से बात की है. अभी तक अनुराग कश्यप को पुलिस ने नहीं बुलाया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है. हम पुलिस पर भरोसा करते हैं.

रामदास अठावले-पायल घोष (फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)

 

''नॉर्मल केस में पुलिस जल्दी एक्शन लेती है. अनुराग कश्यप मुंबई में हैं लेकिन अभी तक उन्हें बुलाया नहीं गया है. पायल घोष ने पुलिस सिक्योरिटी मांगी है. मैं इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि पायल को सुरक्षा मिले. अगर पायल घोष को कुछ भी होता है तो इसके लिए मुंबई पुलिस जिम्मेदार होगी.''' रामदास अठावले ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह को इस बारे में लेटर लिखूंगा. मेरी पार्टी पायल को सुरक्षा देगी.

Advertisement

पायल बोलीं- करियर दांव पर लगाया
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायल ने कहा- मैंने अपने करियर को दांव पर लगाया है. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदास अठावले ने शायरी बोलते हुए कहा- ''हम आपके पीछे खड़े हुए हैं. क्योंकि आपकी वजह से हम बड़े हुए हैं.'' 

मालूम हो, पायल लगातार अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. पायल का कहना है कि अगर अनुराग की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे अनशन पर बैठेंगीं. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है.


 

Advertisement
Advertisement