बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन रविवार के दिन जैकी भगनानी के ऑफिस के बाहर स्पॉट किए गए. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्ममेकर दोनों के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके बाद रणबीर और ऋतिक को नमित मल्होत्रा से मीटिंग करते भी देखा गया जो 'रामायण' फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस मीटिंग का हिस्सा नितेश तिवारी और मधु मानतेना भी रहे.
ऐसी हो रही चर्चा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर को रावण और राम के किरदार के लिए फाइनल किया जा चुका है. दोनों ही पहली मीटिंग थी, जिसमें प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हुई. यहां तक कि फिल्म की शूटिंग और तैयारी भी अगले साल के दूसरे हिस्से से होनी शुरू हो जाएगी. कहा यह भी जा रहा है कि दोनों को रावण और राम की भूमिका के लिए कई चीजें करने के लिए भी कहा जा चुका है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक सीता के किरदार के लिए किसी भी एक्ट्रेस को ऑनबोर्ड नहीं किया है और न ही नाम फाइनल हुआ है. इससे पहले करीना कपूर खान और रिया चक्रवर्ती के सीता के रोल के लिए नाम चर्चा में आए थे.
टीम ने अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की है. न ही किसी भी चीज को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम बड़े पैमाने पर राम, रावण और सीता जैसे किरदार को क्रिएटिव्ज की मदद से दर्शकों तक पहुंचाएंगे, ऐसी तैयारियां चल रही हैं. ऋतिक और रणबीर इस समय किसी और प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं. 'रामायण' की टीम दोनों से ही मिलकर साधारण चीजों पर बातचीत करना चाहती थी, जोकि की भी. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और रणबीर साथ नजर आएंगे.
Kangana Ranaut सीता के किरदार में आएंगी नजर, बोलीं- जय सिया राम
बता दें कि करीना कपूर खान का नाम सीता के रोल के लिए सामने आ रहा था, लेकिन एक्ट्रेस की मोटी रकम की डिमांड के चलते वह सुर्खियों में आ गईं. हालांकि, करीना के बचाव में कई एक्ट्रेसेस उतरी थीं, जिनका कहना था कि पुरुष और महिला के बीच सैलरी को लेकर बड़े पैमाने पर भेदभाव किया जाता है. अगर करीना ने फीस की डिमांड की है तो वह डिजर्व करती हैं. इसके अलावा करीना को सीता के रोल में देखने को लेकर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर डाला था.