scorecardresearch
 

भाभी तबस्सुम को याद कर भावुक हुए अरुण गोविल, बोले- ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा

इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा तबस्सुम की शादी अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से हुई थी. एक्ट्रेस का होशांग गोविल नामक बेटा भी है. इस वक्त  तबस्सुम के परिवार पर क्या बीत रही होगी. इस बारे में कुछ भी कहना आसान नहीं है. वहीं अब भाभी तबस्सुम के निधन पर अरुण गोविल ने दुख जताया है.

Advertisement
X
तबस्सुम, अरुण गोविल
तबस्सुम, अरुण गोविल

हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस के निधन की खबर हर किसी के लिये एक बुरे सपने जैसी है. तबस्सुम का अचानक दुनिया से जाना उनसे जुड़े लोगों को इमोशनल कर रहा है. अमिताभ बच्चन से लेकर जॉनी लीवर तक ने एक्ट्रेस से जुड़ी यादें शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं अब  'रामायण' सीरियल फेम एक्टर अरुण गोविल ने अपनी भाभी के निधन पर रिएक्ट किया है. 

भाभी के निधन पर अरुण गोविल ने किया रिएक्ट
इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा तबस्सुम की शादी अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से हुई थी. एक्ट्रेस का होशांग गोविल नामक बेटा भी है. इस वक्त तबस्सुम के परिवार पर क्या बीत रही होगी. इस बारे में कुछ भी कहना आसान नहीं है. ईटाइम्स से बात करते हुए अरुण गोविल ने भाभी तबस्सुम के निधन पर रिएक्ट किया है. 

अरुण गोविल कहते हैं, मैं ज्यादा नहीं बोल पाऊंगा. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे. अरुण गोविल की बातों से साफ पता चल रहा  है कि इस वक्त उनका परिवार कितने दुख में है. वहीं एक्ट्रेस के बेटे होशंग गोविल ने खुलासा किया कि उनकी मां ने बेहद शांति से दुनिया को अलविदा कहा. इसके साथ ही अरुण गोविल ने एक ट्वीट के जरिये तबस्सुम के निधन को बड़ी क्षति बताया है.

Advertisement

होशंग गोविल बताते हैं कि पहले उन्हें हल्का सा सर्दी-जुकाम हुआ था, जो कि बाद में बदतर होता गया. 

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी शुरुआत
तबस्सुम ने 1947 में फिल्म  'नरगिस' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर में पहला कदम आगे बढ़ाया था. इसके बाद उन्होंने बड़ी बहन, मेरा सुहाग, मंझधार और दीदार जैसी कई फिल्में की. तबस्सुम जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, उतनी ही अच्छी होस्ट भी थीं. टीवी का पहला टॉक शो  'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' उन्होंने ही होस्ट किया था. इस शो को एक्ट्रेस ने इतने बखूबी से होस्ट किया कि दुनिया उनके अंदाज की कायल हो गई. यही वजह रही कि ये शो 21 साल तक चला. 

 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' को टेलीविजन के पॉपुलर टॉक शो में माना जाता है. वो एक अच्छी एक्ट्रेस, होस्ट और इंसान थीं. उन्हें जानने वाले बताते हैं कि वो किसी की मदद करने के लिये हमेशा आगे रहती थी. 


 

Advertisement
Advertisement