बिग बॉस 14 में बेस्ट एंटरटेनर का खिताब अपने नाम कर चुकीं राखी सावंत अब अपनी असल जिंदगी में लौट गई हैं. राखी सावंत ने बिग बॉस के घर में रहते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया तो घरवालों के संग भी खूब मस्ती की. साथ ही राखी सावंत ने अपनी शादी को लेकर बड़े खुलासे किए. राखी ने बताया था कि कैसे उन्हें अपने पति रितेश के पहले से शादीशुदा और बाल बच्चेदार होने के बारे में शादी के बाद पता चला था.
रितेश को लेकर हमेशा से ही रहस्य बना हुआ है. हालांकि राखी ने बिग बॉस के घर में खुलासे किए कि आखिर किन हालातों में उनकी शादी हुई थी और रितेश उनके जीवन में कैसे आए. अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद राखी ने एक बार फिर रितेश के बारे में बातचीत की है. राखी ने कहा कि रितेश की पिछली शादी को लेकर कहा कि वह किसी का घर खराब नहीं करना चाहती थीं.
किसी का घर नहीं तोड़ना चाहतीं राखी
उन्होंने टेली टॉक से बातचीत में कहा, ''उन्होंने मुझसे एक बात छुपाई तो जो आप सबको बता दी. वो नहीं छुपाना चाहिए था वरना अपना घर बसाने के लिए मैं किसी का घर नहीं उजाड़ती.'' ऐसे में जब राखी से पूछा गया कि क्या वह रितेश के साथ आगे भी रहेंगी तो उन्होंने कहा, ''मैंने शादी की है दिल से. मैं अपने पति को बहुत चाहती हूं. अब मेरी तकदीर में ही नहीं है.''
पोलैंड में हैं राखी के पति रितेश
बता दें कि बिग बॉस के घर में राखी ने बताया था कि कैसे वह मुश्किल में थीं और तब रितेश ने ही उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. राखी के मुताबिक, एक शख्स ने उनके सिर पर बंदूक रखी थी और कहा गया था कि अगर शादी नहीं की तो हम तुझे जान से मार डालेंगे. हालांकि राखी सावंत ने उस शख्स का नाम लेने से इनकार कर दिया था, जिसने उन्हें यह धमकी दी थी. तब रितेश ने आगे आकर राखी की मदद की थी. राखी ने यह भी बताया था कि रितेश पोलैंड में अपने परिवार के साथ रहते हैं.
राखी ने इनाम में जीते 14 लाख
बिग बॉस 14 की बात करें तो राखी सावंत ने शो में 14 लाख रुपये की धनराशि जीती है. राखी ने बताया है कि वह जीती हुई धनराशि से वह मां के हॉस्पिटल का बिल भरेंगी. शो के विजेता की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 को जीता है. राहुल वैद्य इस शो के रनर अप रहे. राखी सावंत शो में चैलेंजर बनकर आई थीं और फिनाले तक शो में कायम रहीं. इसका कारण था उनका एंटरटेनमेंट.