scorecardresearch
 

राखी सावंत के मिसकैरिज पर शौहर आदिल खान बोले- एकदम फेक न्यूज है

खबरें आई थीं कि सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी संग बातचीत में राखी ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात को कबूल किया था. राखी ने उन्हें फोन पर कहा था कि हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी. मैंने बिग बॉस मराठी में अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस की थी, लेकिन लोगों को लगा कि मैं मजाक कर रही हूं. इसलिए किसी ने भी इस बात को सीरियसली नहीं लिया.

Advertisement
X
राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी
राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी

Rakhi Sawant miscarriage news fake: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत के क्या ही कहने. पहले आदिल संग निकाह की बात बताकर सबको शॉक किया. इसके बाद मम्मी के ब्रेन ट्यूमर और कैंसर की खबर देकर सभी की आंखें नम कर दीं. कुछ समय पहले यह तक खबर आई कि राखी का मिसकैरिज हुआ है. लगता है कि राखी पर मुसीबतों का पहाड़ सा टूट पड़ा है, लेकिन अब आदिल ने आगे आकर राखी के मिसकैरिज की सच्चाई बता दी है. 

आदिल ने शेयर की पोस्ट
आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत के मिसकैरिज की खबर पर विराम लगाते हुए कहा है कि खबर पूरी तरह से फेक है. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. आदिल ने अपनी और राखी के निकाह की फोटो शेयर कर लिखा, "फेक न्यूज. मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि इस तरह के टॉपिक पर किसी भी तरह की फेक न्यूज न पब्लिश करें." इसके साथ ही एक वीडियो शेयर करते हुए राखी और आदिल, दोनों ने ही इस बात को कहा है कि न तो एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं और न ही मिसकैरिज हुआ है. यह बात सरासर झूठी है. 

आदिल खान की पोस्ट
आदिल खान की पोस्ट

इससे पहले खबरें आई थीं कि सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी संग बातचीत में राखी ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात को कबूल किया था. राखी ने उन्हें फोन पर कहा था कि हां भाई मैं प्रेग्नेंट थी. मैंने बिग बॉस मराठी में अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस की थी, लेकिन लोगों को लगा कि मैं मजाक कर रही हूं. इसलिए किसी ने भी इस बात को सीरियसली नहीं लिया. राखी ने इसके साथ ये भी कंफर्म किया था कि उनका मिसकैरिज हुआ है. 

Advertisement

राखी- आदिल का निकाह
राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले ही मीडिया में यह जानकारी दी कि सात महीने पहले आदिल संग उनका निकाह हुआ है, लेकिन आदिल उन्हें धोखा दे रहा है. दोनों की सीक्रेट शादी हुई है. आदिल का बिग बॉस मराठी की एक कंटेस्टेंट के साथ अफेयर चल रहा है. राखी के पास इस बात को लेकर कुछ सबूत भी हैं, जिन्हें वह मीडिया में जल्द ही साबित करेंगी. मीडिया में ये सारी बातें राखी काफी रो- रोकर बता रही थीं. सलमान खान को राखी का इस तरह रहना अच्छा नहीं लगा. उन्होंने आदिल से फोन पर बात की और उन्हें समझाया, तब जाकर आदिल ने राखी संग निकाह की बात को कबूल किया. 

आदिल ने सलमान खान के लिए कहा कि भाई ने काफी समझाया. कहा कि अगर निकाह किया है तो मानो वरना न कह दो. लेकिन जो भी स्थिति है उसे फेस करो. वहीं, राखी ने सलमान खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे भाईजान ने मेरी शादी बचा ली. राखी सावंत, निकाह के बाद फातिमा खान बन गई हैं. मुंबई में अक्सर ही राखी को हिजाब पहने हुए स्पॉट किया जा चुका है. फैन्स राखी को आदिल संग खुश देखकर काफी संतुष्ट हैं. बस दुआ कर रहे हैं कि राखी की यह शादी निभ जाए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement