scorecardresearch
 

राजकुमार राव अपने बर्थडे पर लेंगे 'मास' अवतार, क्या आप गेस कर सकते हैं नई फिल्म का नाम?

राजकुमार अभी तक काफी ऑथर बेस्ड किरदार निभाते आए हैं और उन्होंने ऐसे किरदार ज्यादा निभाए हैं जो इंडियन फिल्मों की परिभाषा में कमर्शियल या 'मास' नहीं कहे जा सकते. लेकिन इस नए पोस्टर में उनका स्वैग एक मास-हीरो वाला है.

Advertisement
X
राजकुमार राव की नई फिल्म का पोस्टर
राजकुमार राव की नई फिल्म का पोस्टर

बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव इन दिनों जबरदस्त सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'स्त्री 2'  थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है और इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. जल्द ही राजकुमार राव की एंट्री बॉलीवुड के उस एलीट क्लब में होने वाली है जिसमें अभी तक सिर्फ शाहरुख खान, रणबीर कपूर और सनी देओल शामिल हैं. 

इस खास क्लब के बाकी एक्टर्स की तरह राजकुमार के लीड रोल वाली 'स्त्री 2' जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. इस बीच अब राजकुमार ने अपने एक नए प्रोजेक्ट का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

राजकुमार का मास अवतार 
'स्त्री 2' स्टार राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में उन्होंने सफेद कपड़े पहने हुए हैं और उनके हाथों में एक राइफल है. राइफल पकड़े राजकुमार बड़े स्वैग से एक लाल बत्ती लगी पुलिस जीप पर खड़े नजर आ रहे हैं. इस जीप के पीछे से कई ट्रक, एक कतार से गुजरते नजर आ रहे हैं. 

जीप का लुक और राजकुमार के कपड़ों का स्टाइल देखकर ऐसा लगता है कि उनका ये प्रोजेक्ट कुछेक दशक पहले की कहानी लेकर आ रहा है. पोस्टर में वो भले पुलिस जीप पर खड़े हों लेकिन उनका गेटअप पुलिसवाले जैसा तो नहीं ही है. शायद वो एक गैंगस्टर टाइप किरदार में हैं जो पुलिस वालों की पावर को बौना साबित करते हुए अपना माल पास करवा रहा है. 

Advertisement

राजकुमार अभी तक काफी ऑथर बेस्ड किरदार निभाते आए हैं और उन्होंने ऐसे किरदार ज्यादा निभाए हैं जो इंडियन फिल्मों की परिभाषा में कमर्शियल या 'मास' नहीं कहे जा सकते. लेकिन इस नए पोस्टर में उनका स्वैग एक मास-हीरो वाला है. इस पोस्टर में फिल्म फैन्स के लिए एक पहेली भी है. पोस्टर में राजकुमार राव के इस नए प्रोजेक्ट का टाइटल नहीं है, मगर टैगलाइन लिखी है- 'पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं...' पोस्टर देखते हुए ऐसा लगता है कि फिल्म का टाइटल सुलतान-सिकंदर-राजा-बादशाह टाइप हो सकता है. 

बर्थडे पर होगा टाइटल रिवील 
राजकुमार राव 31 जनवरी को अपना 40वां बर्थडे मनाएंगे. और इसी मौके पर उनके इस नए प्रोजेक्ट का टाइटल रिवील किया जाएगा. इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बनेंगे क्या, बताएंगे कल.' 

राजकुमार की पोस्ट के टैग बता रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट को डायरेक्टर पुलकित संभाल रहे हैं, जिन्होंने उनके साथ पहले 'बोस' (2017) में काम किया है. पुलकित की वेब सीरीज 'भक्षक' इसी साल आई थी जिसे काफी पसंद किया गया. इस प्रोजेक्ट को नॉर्थर्न लाइट्स फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. जिस तरह का पोस्टर है, उससे लग रहा है कि राजकुमार राव का ये प्रोजेक्ट काफी भौकाली होने वाला है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement