scorecardresearch
 

अपनी वेडिंग रिसेप्शन पर Rajkumar Rao ने लूट ली महफिल, पत्नी Patralekha के लिए गाया खूबसूरत गाना

उनकी वेड‍िंग और पोस्ट-वेड‍िंग वीड‍ियोज-फोटोज काफी दिनों तक सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थी. अब उनकी शादी का यह शोर थमा नहीं है कि राजकुमार ने अपने वेड‍िंग र‍िसेप्शन का एक अनसीन खूबसूरत वीड‍ियो शेयर कर फैंस को दोगुनी खुशी दी है.

Advertisement
X
राजकुमार राव-पत्रलेखा
राजकुमार राव-पत्रलेखा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजकुमार ने अपने वेड‍िंंग र‍िसेप्शन में लूट ली महफ‍िल
  • शेयर किया अनसीन वीड‍ियो
  • पत्नी पत्रलेखा के लिए गाया गाना

दो महीने पहले जब नवंबर में राजकुमार राव ने दुल्हे का सेहरा पहन, दुल्हन पत्रलेखा का हाथ थामा, तो लोग उन्हें देखते ही रह गए थे. दोनों 11 साल के लंबे रिलेशनश‍िप के बाद 15 नवंबर 2020 को हमेशा के लिए एक हो गए थे. उनकी वेड‍िंग और पोस्ट-वेड‍िंग वीड‍ियोज-फोटोज काफी दिनों तक सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई थी. अब उनकी शादी का यह शोर थमा नहीं है कि राजकुमार ने अपने वेड‍िंग र‍िसेप्शन का एक अनसीन खूबसूरत वीड‍ियो शेयर कर फैंस को दोगुनी खुशी दी है. 

सुनाया ये खूबसूरत गाना 

दोस्तों के साथ स्टेज पर राजकुमार ने अपनी दुल्हन पत्रलेखा के लिए गाना गाते हुए वेड‍िंग र‍िसेप्शन का एक अनसीन वीड‍ियो शेयर किया है. सिंगर पलाश सेन के गाने 'मायरी' के लिर‍िक्स याद कर, सुर से सुर मिलाते हुए राजकुमार राव ने अपनी पत्नी को शादी पर यह स्पेशल सरप्राइज दिया. 'ब‍िंद‍िया लगाती तो, कांपती थी पलकें मायरी...मेरे हाथों में था उसका हाथ...थी चाशनी सी हर उसकी बात...' खूबसूरत शब्दों में पिरोए इस गाने को राजकुमार ने थोड़ी कोश‍िश के बाद अपनी आवाज में इसे भी सुरीला बना दिया. 

Babul Da Vehda Teaser: पंजाबी दुल्हन बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, इमोशनल कर देगा विदाई सॉन्ग

राजकुमार ने लिखा- पत्रलेखा हमारी शादी की ये सुहानी शाम

पोस्ट के साथ राजकुमार उस दिन को याद कर लिखते हैं- 'पत्रलेखा हमारी शादी की ये सुहानी शाम. जिनसे प्यार करते हो उन लोगों के लिए गाओ. कहते हैं गाना आए या ना आए गाना चाह‍िए स्पेशली जब वो एक इंप्रॉप्टू स‍िंग‍िंग सेशन बन जाए.' इस वेड‍िंग र‍िसेप्शन में राजकुमार राव ने गाने के साथ-साथ जमकर भांगड़ा भी किया है. वे गाने के बीच में स्टेज पर खुशी से उछलने गले, फिर दिल खोलकर भांगड़ा करते नजर आए. 

Advertisement

अंगूठी से काले धागे तक, जानें क्या है आपके सुपरस्टार्स का लकी चार्म 

राजकुमार ने सच ही लिखा गाना आए या ना आए गाना चाह‍िए. एक्टर ने भी अपनी पत्नी और चाहने वालों के लिए अपने टेढ़े-मेढ़े सुर के साथ एक कंप्लीट गाना सुनाकर दिल खुश कर दिया है.  

 

Advertisement
Advertisement