11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर रिलीज हो रही है. इससे एक दिन पहले थलाइवा रजनीकांत का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दो साल के बाद रजनीकांत ने जेलर बनकर स्क्रीन पर वापसी की है. लोगों की एक्साइटमेंट पीक पर है. थियेटर्स के बाहर फैंस पटाखे जला रहे हैं, रजनीकांत के बड़े होर्डिंग्स को दूध से नहला रहे हैं, थलाइवा को कोई पूज रहा है, कुछ लोग ढोल-नगाड़े बजाकर डांस कर रहे हैं... ये सारा नजारा आमतौर पर रजनीकांत की हर फिल्म की रिलीज के वक्त लोग देखते हैं.
देशभर में जेलर का क्रेज
जेलर की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार वो दिन आया. फिल्म ओरिजनली तमिल में बनी है. इसे हिंदी और बाकी दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, विनायकन जैसे स्टार्स दिखेंगे. फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा मूवी की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से मिलता है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलर ने इंडिया में 14.18 करोड़ की प्री-बुकिंग कर बड़ी सफलता पाई है. फिल्म के तमिल वर्जन ने 5,91,221 टिकटों की बिक्री से 12.82 करोड़ का प्रॉफिट हासिल किया है. तेलुगू वर्जन ने 77,554 टिकटों की सेल से एडवांस बुकिंग में 1.35 करोड़ कमाए हैं. तमिलनाडु में जेलर 900 थियेटर्स पर रिलीज हुई है.
#JailerFDFS #Jailer tremendous excitement for @rajinikanth starrer at MovieMax, Sion pic.twitter.com/0KH4OT79tC
— Fenil Seta (@fenil_seta) August 10, 2023
#JailerFDFS 1st half over..so far so good. pic.twitter.com/WqggksMTHx
— தமிழ்செல்வன் (@tamilselvanDC) August 10, 2023
रजनी फैंस को बॉस से मिली ट्रीट
रजनीकांत फैंस के लिए 10 अगस्त का दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं. चेन्नई और बेंगलुरु के ऑफिसों में छुट्टी अनाउंस की गई है. सॉफ्टवेयर कंपनी NASDAQ के सीईओ गिरीश Mathrubootham ने बुधवार को बड़ी अनाउंसमेंट की. उन्होंने अपनी कंपनी में काम करने वालों के लिए जेलर की 2200 टिकटों को बुक किया है. गिरीश इससे पहले भी अपने यहां काम करने वालों को ऐसी ट्रीट दे चुके हैं. 2016 में आई फिल्म कबाली की रिलीज के वक्त भी उन्होंने अपने स्टाफ को रजनीकांत की मूवी दिखाई थी. उन्होंने चेन्नई के सत्यम सिनेमा को बुक कर लिया था. एक्टर की फिल्म लिंगा और कोचिदयान भी उन्होंने अपने स्टाफ को दिखाई थी.
दूसरी तरफ, रजनीकांत का फैंडम इंडिया तक सीमित नहीं है. एक जापानी कपल है जो ओसाका से चेन्नई रजनीकांत की फिल्म जेलर देखने आया है. अब ऐसी दीवानगी बस रजनीकांत के लिए ही देखी जा सकती है, क्यों सही कहा ना?
VIDEO | A Japanese couple has travelled from Osaka to Chennai, Tamil Nadu to watch Rajinikanth's new film 'Jailer'.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023
"To see the Jailer movie, we have come from Japan to Chennai," says Yasuda Hidetoshi, Rajinikanth fan club leader, Japan. pic.twitter.com/04ACrc4Q5c
2200 tickets 7 screens Freshworks employees only #thalaivaralaparai #TigerkaHukum #ThalaivarNirandharam #freshworksda pic.twitter.com/shjOumBeaY
— Girish Mathrubootham (@mrgirish) August 9, 2023
फिल्म जेलर ब्लैक कॉमेडी एक्शन फिल्म है. रजनीकांत सख्त जेलर के रोल में हैं. कहानी के मुताबिक, जेलर को एक गैंग का प्लान पता चलता है कैसे वो अपने लीडर को जेल से छुड़ाने की कोशिश में है. गैंग के प्लान को जेलर रजनीकांत कैसे नाकाम करते हैं, इसी पर फिल्म की कहानी है.
पहले दिन कितना कमाएगी जेलर?
फिल्म के एडवांस बुकिंग आंकड़े शानदार हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 40-45 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. इतना ही नहीं इंडिया में रजनीकांत की जेलर पहले 4 दिनों में आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. फिल्म के कलेक्शन को लेकर सामने आए ये फिगर्स कितने सही साबित होते हैं, 1 दिन बाद इसका खुलासा हो जाएगा.
तो आप कब जा रहे हैं थलाइवा की फिल्म देखने?