बधाई हो! साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के घर किलकारियां गूंज रही हैं. रजनीकांत नाना बन गए हैं. एक्टर की बड़ी बेटी सौंदर्या रजनीकांत दूसरी बार मां बन गई हैं. सौंदर्या ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. सौंदर्या रजनीकांत ने अपने न्यूली बॉर्न बेटे का नाम भी फैंस संग शेयर कर दिया है.
सौंदर्या ने दिया बेटे को जन्म
सौंदर्या रजनीकांत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने मां बनने की खबर फैंस संग साझा की है. सौंदर्या ने पहली तस्वीर में अपने नन्हे प्रिंस की झलक भी फैंस को दिखाई है. हालांकि, उन्होंने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन अपने बेबी के नन्हे हाथ थामकर एक हार्ट टचिंग फोटो शेयर की है. इसके अलावा सौंदर्या ने अपनी मैटरनिटी शूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं. थ्रोबैक फोटोज में सौंदर्या अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
सौंदर्या रजनीकांत ने फोटोज के साथ एक स्पेशल नोट भी लिखा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ईश्वर की कृपा और पैरेंट्स के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैंने वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनागामुड़ी का वेलकम किया है. सौंदर्या ने अपने बेबी का नाम रिवील करते हुए बता दिया है कि उनके छोटे बेटे का नाम वीर रजनीकांत वनागामुड़ी है.
फैंस दे रहे बधाइयां
सौंदर्या रजनीकांत की पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. बेबी बॉय के जन्म पर हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है. एक यूजर ने लिखा- क्यूट सुपरस्टार है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत-बहुत बधाई.
सौंदर्या और विशगन की शादी 2019 में हुई थी. वीर दूसरी शादी से उनका पहला बच्चा है. इससे पहले सौंदर्या की शादी अश्विन रामकुमार से हुई थी और उनसे सौंदर्या को पहला बेटा वेद हुआ था.
सौंदर्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म Kochadaiiyaan थी. सौंदर्या को बेटे के जन्म पर हम भी ढेर सारी बधाइयां देते हैं.