बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन का इंडस्ट्री में 20 साल से भी ज्यादा का करियर रहा है. कुछ समय पहले इन्होंने खुद की इंस्टाग्राम पर टॉपलेस फोटोज पोस्ट की थीं जो काफी वायरल हुई थीं. सुर्खियों में भी यह आई थीं. एक्ट्रेस का कहना है कि वह इस फोटोशूट के बाद यह नहीं सोच रही थीं कि उनकी इमेज पर इससे प्रभाव पड़ेगा या इसके साथ क्या लाइफ में रिस्क आएगा?
राइमा ने कही यह बात
राइमा ने IANS से बातचीत में कहा, "मैं अपनी इमेज को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हूं. मैंने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम के लिए शूट कराए थे. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी रोल मिलेंगे जो मैं डिजर्व करती हूं. मैंने अपनी जगह बनाई है. मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे टाइपकास्ट करेगा. ऐसा नहीं है कि इस फोटोशूट के बाद मुझे केवल बोल्ड रोल्स ही मिलेंगे. इस शूट को कराने के पीछे का आइडिया यह नहीं था. शूट इसलिए कराया था क्योंकि लॉकडाउन लगा हुआ था और कुछ करने के लिए नहीं था. मुझे लगा कि फैन्स के सामने मुझे एक अलग तरह से आना चाहिए तो मैंने यह किया. कल, मैं शायद पारंपरिक कपड़े पहनकर फोटोशूट कराती नजर आऊं आपको, मुझे नहीं लगता कि इन चीजों से कोई फर्क पड़ता है."
मालूम हो कि राइमा सेन बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. फिल्म 'गॉडमदर' से इन्होंने अपना डेब्यू किया था. इसके बाद इन्होंने फिल्म 'दामन' में रवीना टंडन की बेटी का किरदार निभाया था. राइमा सेन 'चोकर बाली' और 'परिणीता' फिल्म से लाइमलाइट में आईं. ईटाइम्स संग बातचीत में राइमा सेन ने कहा कि मैं खुद को कम्फर्टेबल महसूस कर रही थी. शूट के दौरान मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा, जिससे मैं खुद को अनकम्फर्टेबल महसूस करूं. और वे फोटोज ज्यादा ग्लैमरस नहीं हैं. और मैं शर्मिली इंसान तो बिल्कुल नहीं हूं.
टॉपलेस फोटोशूट करते हुए राइमा सेन को हुई परेशानी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
गौरतलब है कि राइमा सेन हाल ही में वेब सीरीज 'द लास्ट ओवर' में नजर आई थीं. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. इसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. इस सीरीज में संजय कपूर, शहाणा गोस्वामी और करमा तकापा शामिल रहे.