scorecardresearch
 

रांझणा में धनुष को लेने के लिए डायरेक्टर ने अपनी जेब से दिए पैसे, एक्टर बोले- मैं डरा हुआ था

12 साल पहले डायरेक्टर आनंद एल राय ने एक ऐसी फिल्म बनाई, जिसने इंडियन सिनेमा में प्यार की भाषा ही बदल दी. 12 साल पूरे होने पर मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें एक्टर धनुष ने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए, जो शायद ही किसी को पता हो. 

Advertisement
X
Raanjhanaa Dhanush
Raanjhanaa Dhanush

12 साल पहले डायरेक्टर आनंद एल राय ने एक ऐसी फिल्म बनाई, जिसने इंडियन सिनेमा में प्यार की भाषा ही बदल दी. फिल्म 'रांझणा' आज भी सिनेमा की सबसे इमोशनल प्रेम कहानियों में गिनी जाती है. 21 जून 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया था. इसके अलावा अभय देओल, मोहम्मद जीशान अय्यूब और स्वरा भास्कर के किरदारों ने भी लोगों का दिल जीता था. हाल ही में इस फिल्म के 12 साल पूरे होने पर मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें एक्टर धनुष ने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए, जो शायद ही किसी को पता हो. 

बता दें कि फिल्म में एक हिंदू लड़के कुंदन और मुस्लिम लड़की जोया की प्रेम कहानी को डायरेक्टर आनंद एल राय ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा था. किसी ने ये सोचा नहीं था कि साउथ एक्टर धनुष को एक बनारसी लड़के के तौर पर सभी के सामने पेश किया जाएगा. अब धनुष ने इस फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर भी खुलासा कर दिया है. 

मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद एक्टर धनुष ने कहा, 'राझंणा दो पागल लोगों (आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा) की कहानी है. उन्होंने इससे पहले भी एक फिल्म बनाई थी, तनु वेड्स मनु (2011). वे किसी ऐसी चीज में विश्वास रखते थे, जो इम्पॉसिबल थी. उस समय उनके पास मुझे लीड एक्टर के रुप में लेने के लिए सही बजट नहीं था. लेकिन इस आदमी (आनंद एल राय) का जुनून इतना मजबूत था कि वह चाहते थे कि मैं कुंदन की भूमिका निभाऊं. वह किसी भी एक्टर को यह रोल दे सकते थे और वे खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो जाते. क्योंकि ये एक बेहतरीन रोल था.'

Advertisement

मुझे कास्ट करने खुदका पैसा लगाया- धनुष
धनुष ने ये भी खुलासा किया कि डायेरक्टर आनंद एल राय ने इस फिल्म के लिए हर मुश्किलों का सामना किया. मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट करने के लिए अपना पैसा भी लगाया. उन्होंने मुझमें कुंदन देखा और वे अपने विजन पर खरे उतरे. आखिरकार हिमांशु और आनंद ने किसी तरह मुझे इस रोल के लिए मना लिया. मैं केवल भाषा बैरियर के कारण राजी नहीं हो पा रहा था, वरना मुझे यह रोल बहुत पसंद आया. 

मुझे जिम्मेदारी का अहसास हुआ- धनुष
धनुष ने आगे कहा, 'महादेव की कृपा से, यह फिल्म सफल रही और वे बच गए. मैं बहुत डरा हुआ था. मैं अपनी पहली फिल्म के दौरान भी इतना डरा हुआ नहीं था. लेकिन पहली बार मैं डरा हुआ था. क्योंकि मुझे उस समय जिम्मेदारी का अहसास हुआ. इसलिए, मैं भगवान से बहुत प्रार्थना कर रहा था कि 'किसी तरह इस आदमी (आनंद) को बचाओ. 21 जून, जिस दिन रांझणा रिलीज़ हुई, उस दिन मेरे बेटे का जन्मदिन था. मैं फिल्म रिलीज होने के समय अपने परिवार के साथ चेन्नई में भी नहीं था. मैं मुंबई में डायरेक्टर आनंद एल राय के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा था. अब देखिए 12 साल बाद, हम सभी साथ है. मैं आपको और दुनिया भर में रांझणा के सभी फैंस को इसके लिए धन्यवाद देता हूं. हर हर महादेव.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement