आर माधवन की बहुप्रतीक्षित डायरेक्टोरियल डेब्यू मूवी रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म 1 जुलाई 2022 को थिएटर्स पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल कर चुका है और अब लार्जर देन लाइफ बायोग्राफिकल ड्रामा रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को 70 एमएम बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है.
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ISRO के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर, भारतीय वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. उनपर जासूसी का आरोप लगाया जाता है जिसकी सच्चाई का खुलासा इस बायोग्राफिकल ड्रामा में दिखाया जाएगा. फिल्म के म्यूजिक को भारत में सैम सीएस द्वारा तैयार किया गया है.
करीना-आलिया-कटरीना का कौन करता है मेकअप? इन आर्टिस्ट की दीवानी हैं मशहूर एक्ट्रेस
फिल्म में शाहरुख खान का गेस्ट अपीयरेंस
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट में आर माधवन के अलावा कई बेहतरीन कलाकार अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे. इनमें सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर का नाम शामिल है. इनके अलावा इंटरनेशनल स्टार्स फीलिस लोगन, विंसेंट रिओटा, रॉन डोनाइचे भी फिल्म का हिस्सा हैं. फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे.
IPL Auction 2022 में ड्रीम टीम बनाकर वापस लौटे Aryan Khan-Suhana Khan, Photos
इन देशों में हुई हे फिल्म की शूटिंग
यह मूवी पहले 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी जिसे बढ़ाकर अब 1 जुलाई कर दिया गया है. डायरेक्टोरियल डेब्यू के साथ-साथ इसे माधवन की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. प्रशंसक तीन साल बाद बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, खासकर उनके पहले कभी न देखे गए अवतार को देखने के लिए. फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया, सर्बिया और रूस में की गई है.
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट का निर्माण ट्रायकलर फिल्म, वर्गीज मूलन पिक्चर्स और 27th इनवेस्टमेंट्स द्वारा किया जा रहा है. फिल्म का वितरण भारत में यूएफओ मूवीज और एजीएस सिनेमाज द्वारा किया जा रहा है. यशराज फिल्म्स एंड फार्स फिल्म्स कंपनी लिमिटेड ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा उठाया है.