साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को अब सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ढेर सारा प्यार मिल रहा है. हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को ही ले लीजिए. फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर किसी भी तरह का शोर नहीं था. मगर फिल्म की रिलीज के बाद तो हर इंसान की लबों पर सिर्फ पुष्पा का ही नाम है. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. अब फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर तेलुगु में रिलीज कर दिया गया है. लेकिन हिंदी ऑडियंस को भी ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है. मूवी का डब्ड वर्जन भी जल्दी रिलीज होने जा रहा है.
हिंदी ऑडियंस के लिए जल्द आ रही मूवी
जनवरी 2022 की 14 तारीख से प्राइम वीडियो पर ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर पुष्पा: द राइज-पार्ट 1 को हिंदी में रिलीज किया जाएगा. सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल प्रमुख भूमिका में हैं. मेगा-एंटरटेनर जिसने प्रशंसकों और आलोचकों से समान रूप से प्रशंसा हासिल की है, पहले से ही भारत में प्राइम सदस्यों और दुनिया भर में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम कर रही है.
The 🔥 is going to burn brighter!
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 10, 2022
Watch #PushpaOnPrime in Hindi, Jan 14@alluarjun #FahadhFaasil @iamRashmika @Dhananjayaka #Suneel #AjayGhosh #RaoRamesh @OG_Jagadeesh @ShatruActor @anusuyakhasba #Sritej #MimeGopi @actorbrahmaji @aryasukku @MythriOfficial #MuttamsettyMedia pic.twitter.com/BsKosSy7RA
अल्लू अर्जुन द्वारा अभिनीत लॉरी ड्राइवर पुष्पा राज के साथ शेषचलम के जंगलों में इस रोमांचक और जंगली सवारी के लिए तैयार हो जाइए. पुष्पा: द राइज- भाग 1 में बुराई के खिलाफ अच्छाई की लड़ाई को तेज-तर्रार, मनोरंजक कहानी के रूप में दिखाया गया है जहां पुलिस रेड चंदन की तस्करी के साम्राज्य पर कार्रवाई करती है, जो इन हिस्सों में व्याप्त है. तेज़-तर्रार और शक्तिशाली कथा दर्शकों को एक ऐसे भंवर में खींचती है जहां कोई सही या गलत नहीं है और कोई बुरा आदमी नहीं है बल्कि हीरो ग्रे के विभिन्न रंगों में नज़र आएगा.
Omicron नहीं लगा सका Pushpa की कमाई पर ब्रेक, वर्ल्डवाइड कमाए 300cr
बस चंद दिनों का है इंतजार
फैंस के बीच अल्लू की इस मूवी को लेकर काफी बज़ बना हुआ है. हिंदी ऑडिसंय के लिए भी इसकी रिलीज का इंतजार करना मुश्किल होता जा रहा है. मगर सिर्फ चंद दिनों का ही इंतजार और है. इसके बाद अल्लू की इस मूवी का मजा हिंदी ऑडियंस भी उठा सकती है. और जिससे नहीं रहा जा रहा वो इस मूवी के तेलुगू वर्जन को प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकता है.