scorecardresearch
 

Omicron नहीं लगा सका Pushpa की कमाई पर ब्रेक, वर्ल्डवाइड कमाए 300cr

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा थिएयर में छाई हुई है. लगातार बढ़ती कमाई को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म रुकने का नाम नहीं लेगी. अभी तक फिल्म 300 करोड़ तक कमा चुकी है.

Advertisement
X
पुष्पा
पुष्पा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुष्पा फिल्म ने किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार
  • हिंदी वर्जन में भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई

17 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की हर भाषा में अच्छी खासी कमाई हो रही है.  बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. आए दिन फिल्म एक बेंचमार्क सेट कर रही है. फिल्म ने साउथ ही नहीं हिंदी ऑड‍ियंस के बीच भी अपनी पकड़ बना ली है. 

बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई 

पुष्पा द राइज ने अपने बॉक्स ऑफिस पर कमाई को तीसरे सप्ताह में भी जारी रखा है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 3.33 करोड़ की कमाई की थी और 17 वें दिन ही फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की, कुल फिल्म अभी तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. कोविड -19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अन्य बड़ी फिल्मों की रिलीज को रोक दिया गया . फिल्म को इस चीज का भी फायदा मिला है. हालांकि, स्पाइडर-मैन: नो वे होम और रणवीर सिंह-स्टारर 83 की रिलीज के बावजूद भी फिल्म ने अच्छा प्रर्दशन किया है.

कैसे उड़ी अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट शशिकांत की मौत की झूठी खबर, बोले- मैं जिंदा हूं

हिंदी दर्शकों को फिल्म आई पसंद

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी कुल 62.94 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 12.68 करोड़ का कमाई की थी, वहीं अगले दिन फिल्म ने बढ़त कर 15 करोड़ कमाए. और अब आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच चुका है. तरण आर्दश के अनुसार फिल्म जल्द ही 75 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर सकती है.

Advertisement

केरल की ऑडियन्स को फिल्म आई पसंद

फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था, मलयालम भाषा में केरल की ऑडियन्स भी फिल्म को पसंद कर रही है. फिल्म पत्रकार श्रीधर पिलाई के अनुसार फिल्म मलयालम में 16 दिनों के अंदर ही 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. 

सिगरेट के पैकेट पर धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की तस्वीर, नाराज एक्टर बोले- बिना पूछे कुछ भी छाप देता

#Pushpa (Malayalam) becomes highest grossing dubbed film of 2021 in #Kerala. Gross a whopping ₹13.80 Cr in 16days!
Pushpa Raj rampage at the Box Office #ThaggedheLe 🤙@alluarjun @iamRashmika @aryasukku @MythriOfficial @e4echennai @E4Emovies pic.twitter.com/JHf0mFTxvJ

सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, पुष्पा में फहद फासिल, रश्मिका मंदाना, सुनील ने भी भूमिका निभाई है. पुष्पा फिल्म का दूसरा भाग भी इस साल रिलीज हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement