scorecardresearch
 
Advertisement

Pushpa 2 Trailer: ट्रेलर रिलीज, पटना में फैन्स के प्यार के आगे झुका 'पुष्पा', अल्लू बोले- मैं कभी नहीं भूलूंगा

aajtak.in | पटना | 17 नवंबर 2024, 7:30 PM IST

Pushpa 2 Trailer: 17 नवंबर को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना बिहार के पटना शहर पहुंचे. फिल्म 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैन्स ने दोनों का जोरो-शोरों से दिल खोलकर स्वागत किया है.

Allu Arjun Allu Arjun

Pushpa 2 Trailer: रविवार का दिन फैन्स के लिए खास है. वो इसलिए, क्योंकि जिस 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के आने का इंतजार वो सालों से कर रहे थे, इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इससे पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने पटना के गांधी मैदान में ट्रेलर रिलीज किया. हजारों की तादाद में फैन्स इस मैदान में मौजूद थे. 

7:22 PM (एक वर्ष पहले)

अल्लू ने किया फैन्स को संबोधित

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अल्लू का स्वागत स्टेज पर जोरो-शोरों से हुआ. अल्लू ने फैन्स का धन्यवाद कहा. साथ ही कहा कि 'पुष्पा' आजतक नहीं झुका. पर पटना के प्यार के आगे झुक गया पुष्पा. फ्लावर नहीं, वाइल्ड फायर हूं मैं. टूटी-फूटी हिंदी बोलने के लिए अल्लू अर्जुन ने माफी भी मांगी. इसके बाद उन्होंने इंग्लिश में बोलना शुरू कर दिया. 

6:57 PM (एक वर्ष पहले)

'पुष्पा 2' ट्रेलर के बीच अक्षरा ने अपनी अदाओं से लगाया तड़का

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना 'पुष्पा 2' के ट्रेलर रिलीज के लिए पटना आए. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की जोरदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह उनसे मिलने पहुंचीं. अक्षरा ने 'सामी सामी' गाने पर डांस किया. जोरदार ठुमके लगाए और फैन्स को इम्प्रेस किया. गर्दा उड़ा दिया. 

6:15 PM (एक वर्ष पहले)

'पुष्पा 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज.

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'पुष्पा 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज. 

 

6:01 PM (एक वर्ष पहले)

भारी सिक्योरिटी के बीच अल्लू पहुंचे गांधी मैदान

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अल्लू अर्जुन को देखने का इंतजार फैन्स जिस उम्मीद से कर रहे थे, ऐसे में एक्टर ने उन्हें निराश नहीं किया. समय पर अल्लू गांधी मैदान पहुंचे. भारी सिक्योरिटी के बीच अल्लू ने एंट्री मारी. ब्लैक कुर्ता-पैंट में अल्लू काफी हैंडसम नजर आए. बता दें कि अल्लू अर्जुन ट्रेलर रिलीज से पहले थोड़े नर्वस नजर आए. 

पटना में उमड़ी भीड़
Advertisement
5:50 PM (एक वर्ष पहले)

कुछ मिनटों में ट्रेलर होगा रिलीज

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को स्टेज पर देखने के लिए फैन्स बेताब हो रहे हैं. 6 बजकर 3 मिनट पर ट्रेलर रिलीज होगा. तमाम पब्लिक पटना के गांधी मैदान में पहुंची हुई है. नीचे यूट्यूब का लिंक है, देख सकते हैं.

 

5:29 PM (एक वर्ष पहले)

गांधी मैदान में चली चप्पलें

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अल्लू अर्जुन अबतक गांधी मैदान नहीं पहुंचे हैं. स्टेज पर अपने फेवरेट एक्टर के आने का इंतजार फैन्स बसेब्री से कर रहे हैं. ऐसे में पब्लिक को कन्ट्रोल करने के लिए पुलिस भी वहां मौजूद है. अल्लू के स्टेज पर समय से न आने के चलते, लोगों ने गांधी मैदान में चप्पल चलाईं. जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.

 

5:28 PM (एक वर्ष पहले)

और भी हैं कई वजहें

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'पुष्पा' की देसी हिंदी ऑडियंस में पॉपुलैरिटी एक बड़ा फैक्टर है, जिसे मेकर्स 'पुष्पा 2' के लिए पूरी तरह इस्तेमाल करना चाहेंगे. 'पुष्पा 1: द राइज' ने बिहार और यूपी के सिंगल स्क्रीन्स में शानदार बिजनेस किया था. अगर आपको याद हो तो फिल्म के गाने 'श्रीवल्ली' का एक रीजनल सिंगर ने भोजपुरी वर्जन भी गाया था, जो रातोंरात जबरदस्त हिट हो गया था. 

हाल ही में RRR स्टार राम चरण ने भी अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' का टीजर लॉन्च इवेंट लखनऊ में किया था. मगर पटना जैसी ठेठ देसी हिंदी मार्किट में, साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, अल्लू अर्जुन की तरफ से ऑडियंस को सीधा मैसेज है- 'आपको एंटरटेनमेंट देने के लिए मैं बैठा हूं'. 

5:28 PM (एक वर्ष पहले)

क्यों अल्लू ने ट्रेलर रिलीज के लिए चुना पटना शहर?

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर 17 नवंबर को शाम 6 बजकर 3 मिनट पर पटना, बिहार में लॉन्च हो रहा है. एक्टर अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना संग पटना पहुंच चुके हैं. कुछ ही मिनट बाद हम सभी के सामने ट्रेलर होगा. पर अल्लू ने आज ही के दिन, इतने ही समय पर पटना में ही क्यों इस ट्रेलर को रिलीज करने का प्लान किया. 

'पुष्पा 2' को बड़ी फिल्म बनाने के लिए जरूरी है कि मेकर्स उस भीड़ को भी जमकर थिएटर्स तक खींच सकें, जो हिंदी फिल्मों को बड़ा बनाने वाली मास ऑडियंस है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत सारे छोटे शहर और कस्बे ऐसे हैं जहां लोग साल में आने वाली गिनी चुनी मास फिल्मों का इंतजार करते हैं. और 'पुष्पा 2' ऐसी ऑडियंस के लिए परफेक्ट फिल्म है.

5:19 PM (एक वर्ष पहले)

भोजपुरी क्वीन मचाएंगी धमाल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दोनों ही पटना पहुंचे हैं. गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. कुछ दिनों पहले अल्लू ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वो दो कुल्हाड़ियों को पकड़े हुए और एक भयंकर अवतार में दिखाई दे रहे थे. कैप्शन में अल्लू ने बताया था कि अक्षरा सिंह इस ट्रेलर लॉन्च पर धमाल मचाने वाली हैं. 

 

Advertisement
5:15 PM (एक वर्ष पहले)

झुकेगा नहीं साला... अल्लू का एक्शन

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अल्लू अर्जुन जैसे ही पटना एयरपोर्ट से बाहर आए और फैन्स को हाथ जोड़कर शुक्रिया कहा. वो गाड़ी के पास गए और 'पुष्पा' का सिग्नेचर स्टेज 'झुकेगा नहीं साला...' किया. फैन्स ये देखकर हूटिंग करने लगे. 

अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन
5:12 PM (एक वर्ष पहले)

रश्मिका का दिखा स्वैग

Posted by :- Khushboo Vishnoi

रश्मिका मंदाना, पटना शहर पहुंची हैं. व्हाइट हुडी और पैंट्स में वो नजर आईं. एयरपोर्ट से जब बाहर निकल रही थीं तो फैन्स ने हूटिंग करके उनका स्वागत किया. 

Advertisement
Advertisement