हॉलीवुड मूवी द मेट्रिक्स रिसरेक्शंस को लेकर दुनियाभर में बज बना हुआ है. भारत में भी इस हिट फ्रेंचाइजी को देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं. इस बार फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के होने से फिल्म के लिए भारतीयों की उत्सुकता दुगनी हो गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में एक और भारतीय स्टार हैं पूरब कोहली.
पूरब ने फिल्म में एक गेम डेवलपर का किरदार निभाया है जो नियो (किआनू रीव्स) के साथ काम करता है. यह रोल ज्यादा बड़ा नहीं है पर फिल्म में एक और बॉलीवुड चेहरे को देखना मायने रखता है. हाल ही में पूरब ने द मेट्रिक्स रिसरेक्शंस के प्रीमियर में हिस्सा लिया था. उन्होंने सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित प्रीमियर से फोटो शेयर कर एक नोट लिखा था. 'पिछली रात के बारे में. या उस रात से पहले का. मैं इस बेहतरीन हफ्ते में समय को भूल गया हूं. लूसी और मैं #thematrixresurrections के प्रीमियर में थे, #TheMatrix मूवी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. सोचा नहीं था कि ये मुमकिन हो पाएगा जब 1999 में इससे बाहर निकाल दिया गया था.'
क्यों Priyanka Chopra ने हटाया था जोनस सरनेम? एक्ट्रेस ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
साझा किया किआनू संग काम का अनुभव
पूरब ने किआनू रीव्स के साथ काम करने के अपने अनुभव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 1999 में जब उन्होंने द मेट्रिक्स देखी तो वे अवाक रह गए थे. अब जब किआनू के साथ शूटिंग करने का मौका मिला तो यह कमाल का एक्सपीरियंस था. वे कहते हैं- 'मैंने उनसे कहा कि उन्हें भारत आना चाहिए, वहां आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा सच में? मैं कहा हां आप किआनू रीव्स हैं मैन! भारत में हर कोई आपको जानता है.'
द मेट्रिक्स रिसरेक्शंस में काम करने को लेकर पूरब कहते हैं- 'इसका जादू अभी भी खत्म नहीं हुआ है. जब 1999 में मैंने थिएटर में द मेट्रिक्स देखी थी तब मैं सोचता था क्या फिल्म है. इसलिए अब इसका हिस्सा बनकर ऐसा लगा जो मैंने अपने किसी सपने में भी नहीं सोचा था.'
डायरेक्टर संग इस प्रोजेक्ट में भी किया काम
पूरब कोहली के द मेट्रिक्स के डायरेक्टर Lana Wachowski के साथ पहले भी नेटफ्लिक्स सीरीज सेंस 8 में काम किया है. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में पूरब ने कहा कि उन्होंने इस सीरीज के लिए दो बार ऑडिशन दिया था क्योंकि डायरेक्टर्स ने ओरिजिनल टेप गुम कर दिया था.