बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ 1982 में हुआ हादसा आखिर किसे याद नहीं है. 1982 में फिल्म 'कुली' के सेट पर एक एक्शन सीन शूट करते हुए एक्टर पुनीत इस्सर से अमिताभ को ऐसा मुक्का पड़ गया था कि वो बुरी तरह चोटिल हो गए. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अमिताभ को डॉक्टर्स ने 'क्लिनिकली डेड' घोषित कर दिया था. बच्चन के परिवार के साथ-साथ पूरे देश ने अमिताभ के ठीक होने की दुआएं मांगी थीं. अब पुनीत इस्सर ने इस बारे में बात की है.
पुनीत इस्सर से डरते थे लोग
डिजिटल कमेंटरी संग बातचीत में पुनीत इस्सर ने उन दिनों को याद करते हुए बताया कि जिंदगी के फेज ने उन्हें बड़ी बातें सिखाई थीं. उन्होंने कहा, 'उस हादसे के बाद लोग मुझसे काफी डरे हुए थे. वो कहते थे कि ये 8वीं डिग्री का ब्लैक बेल्ट होल्डर है. लोगों ने मुझपर थ्योरी और अनुमान लगाने शुरू कर दिए थे. वो कहते थे कि अगर इतने हल्के मुक्के से अमिताभ बच्चन को इतनी बुरी चोट लगी है तो (अगर वो पूरे जोर से मारते तो क्या होता).'
एक्टर ने बताया कि इस पूरे हादसे के चलते उनसे काम छिन गया था. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी. पुनीत इस्सर उस वक्त शादीशुदा थे और उनके पास ख्याल रखने के लिए परिवार भी था. उन्होंने कहा, 'वो मेरा पिसने का वक्त था. उससे मैं बेहतर एक्टर और इंसान बना.' उस वक्त की वजह से मुझे पता चला कि मेरे असली और नकली दोस्त कौन हैं.
छीन लिये गए थे सारे प्रोजेक्ट्स
पुनीत ने आगे कहा, 'दौर कुछ भी हो, कुछ उससे सीखते ही हैं. मैंने धैर्य रखना और नम्र होना सीखा. एक पल में मेरी जिंदगी बदल गई. मैं 21 साल का लड़का था, जिसे अमिताभ बच्चन की फिल्म में मेन विलेन का रोल मिला था और उसके पास 10 फिल्में थीं. मैं उससे बदलकर एक ऐसा शख्स बन गया जिससे अचानक सारा काम छीन लिया गया. लोग अचानक भूल गए कि मैं एक्टर्स स्टूडियो से गोल्ड मेडल जीता हुआ ट्रेंड एक्टर था. मैं भाषा का प्रोफेसर था. ये सब गायब हो गया. मैं अचानक एक 'फाइटर' बन गया था. तब से मुझे ऐसे ही रोल्स मिलने लगे और घर चलाने के लिए मुझे ये करने भी पड़े. करना ही पड़ा मेरी शादी जो हो चुकी थी.'
पुनीत इस्सर ने बीआर चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' में दुर्योधन का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी. उन्होंने कहा कि फिल्म 'कुली' के सेट पर हुए हादसे ने उन्हें ताकतवर इंसान बनाया था. अमिताभ बच्चन काफी वक्त इलाज के बाद ठीक हो गए थे. आज वो 82 साल की उम्र में भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं.