
अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को लेकर हर जगह सुबह से चर्चा जोरों पर है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी नतीजों के प्रति अपना रुझान दिखाया है. पति निक जोनस के साथ वे भी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों के अपडेट्स देख रही हैं.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने अपने विचारों को साझा किया है. उन्होंने लिखा- "2020 की अनिश्चितता जारी है. लॉस एंजेलिस में मेरे परिवार के साथ अमेरिकी चुनाव देख रही हूं. कई वोट अभी भी बाकी हैं... ऐसा लग रहा है एक लंबी रात होने जा रही है." इस वर्ष, पिछले वर्षों की तुलना में अधिक वोटों की गणना की जानी है, क्योंकि लोगों ने महामारी के कारण मेल से जल्दी मतदान किया.

प्रियंका भले ही भारत से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बर्लिन से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पूरी करके निक जोनस के पास वापस लौट आईं है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ एन्जॉय करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह निक जोनस के साथ रेड कार में अपने दोनों पेट डॉग डायना और जीनो के साथ बैठी नजर आईं.
व्हाइट ड्रेस में प्रियंका ने आंखों पर ब्लैक चश्मा लगा रखा है. साथ बैठे निक जोनस ब्लू स्वेटर में दिखे. प्रियंका ने अपनी गोद में पेट डॉग डायना को थामा हुआ है, जबकि पीछे की सीट पर बैठे जीनो को वो बहुत ही प्यार से देख रही हैं. अपने परिवार के साथ बैठी प्रियंका तस्वीर में बेहद खुश नजर आ रही हैं.
हमेशा की तरह इन तस्वीरों में भी प्रियंका खूबसूरत लग रही हैं. प्रियंका की फैन फॉलोइंग कम नहीं है चाहे वो भारत हो या विदेश हो. अपनी इन तस्वीरों पर भी वह काफी लाइक्स बटोर चुकी हैं. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रियंका के चाहने वाले देश-विदेश में कितने हैं.