देशभर में करवा चौथ की धूम है. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी करवा चौथ का जश्न जोर शोर से मना रहे हैं. वहीं करवा चौथ के मौके पर इंटरनेट सेंसेशन सपना चौधरी का पुराना गाना वायरल हो रहा है. ये गाना 2018 में रिलीज हुआ था. लेकिन अब करवा चौथ के समय सोशल मीडिया पर सपना का ये गाना छाया हुआ है.
करवा चौथ पर वायरल सपना चौधरी का ये गाना
सपना चौधरी के इस सॉन्ग का नाम- मेरा चांद/घूंघट को ओट है. ये एक हरियाणवी गाना है, जो कि सपना चौधरी और नवीन नारु पर फिल्माया गया है. इस गाने को राज मवर ने गाया है. मेरा चांद म्यूजिक वीडियो को रिलीज के वक्त भी काफी तारीफ मिली थी. गाने ने धूम मचा दी थी. शादी और पार्टियों में ये गाना खूब चला था. आज 2 साल बाद भी सपना चौधरी का ये गाना लोगों का फेवरेट बना हुआ है. देखें वीडियो...
इस गाने में सपना का ब्राइडल अंदाज देखने को मिलता है. दुल्हन के अवतार में सपना चौधरी खूबसूरत लग रही हैं. शादी के सीक्वेंस से इस गाने की शुरुआत होती है. गाने में सपना और नवीन की केमिस्ट्री शानदार बन पड़ी है. मेरा चांद गाने में सपना का शानदार डांस भी देखने को मिलता है. करवा चौथ पर अगर किसी पति को अपनी पत्नी को गाना डेडिकेट करना हो तो, ये गाना परफेक्ट चॉइस है.
बात करें सपना चौधरी की तो अब वे रियल लाइफ में भी शादीशुदा हैं. सपना चौधरी ने पिछले दिनों बेटे को जन्म दिया है. सपना चौधरी के गाने और म्यूजिक वीडियो फैंस के बीच फेमस हैं. वे बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. सपना चौधरी हरियाणा की बड़ी स्टार हैं. सपना इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ और पेरेंटिंग एंजॉय कर रही हैं.