बॉलीवुड का हर सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता है. साथ में सोशल मीडिया का अच्छे से इस्तेमाल भी करता है. कोई अपनी पल शेयर करके तो कोई पुरानी यादें शेयर करके. उनमें से एक प्रियंका चोपड़ा भी हैं. जिन्होंने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. बता दें ये तस्वीर तब की है जब प्रियंका 17 साल की थीं. प्रियंका ने अपनी ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
प्रियंका की ये तस्वीर तब की है जब उनकी उम्र 17 साल थी. फोटो को शेयर करते वक्त प्रियंका ने कैप्शन में लिखा "लीन,मीन, आल ऑफ 17" तस्वीर में आप देख सकते हैं प्रियंका ने बेल बॉटम जीन्स के साथ जैकेट पहनी हुई है. अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए प्रियंका ने हाई वेजिस भी पहना हुए हैं. प्रियंका के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान भी दिख रही है.
प्रियंका अपनी इस तस्वीर पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी खूब प्यार बटोर रही हैं. बता दें उनके फैंस तो इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे भी पीछे नहीं हट रहे. कमेंट लिस्ट में कैटरीना कैफ, दीया मिर्जा, राजकुमार राव शामिल है. इनमें से कुछ ने कमेंट किया, तो कुछ ने दिल का इमोटिकॉन बनाया. बता दें अभी तक उनके पति निक जोनस का कोई रिएक्शन नहीं आया है. बता दें प्रियंका के फैंस भी अपनी प्रतिक्रियां देने में पीछे नहीं हट रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे इस समय अपनी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं, फिल्म का निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है. फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव भी नजर आएंगे. बता दें यह फिल्म 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.