
हाल ही में 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशंस की घोषणा हुई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इस सबसे बड़े अवॉर्ड एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) के नॉमिनेशंस के ऐलान का जिम्मा प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस को दिया गया था. यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन एक शख्स ने प्रियंका और निक द्वारा किए गए ऑस्कर नॉमिनेशंस की अनाउंसमेंट में उनकी काबिलियत पर सवाल खड़ा किया. इसपर एक्ट्रेस ने बहुत ही शानदार जवाब दिया है.
ऑस्ट्रेलियन रिपोर्टर पीटर फोर्ड ने ट्वीट किया था- 'इन दोनों का अनादर नहीं करता, पर फिल्मों के प्रति उनके योगदान को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि वे ऑस्कर नॉमिनीज का ऐलान करने के लिए योग्य हैं.' पीटर के इस सवाल पर प्रियंका ने जवाब दिया- 'किसी की काबिलियत पर आपके विचारों को जरूर पसंद करूंगी. ये रहे मेरे 60 प्लस फिल्म्स, आपके लिए'. जवाब देने का प्रियंका का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया.



फैंस के गुस्से का करना पड़ा सामना
लेकिन पीटर की शंका यहीं दूर नहीं हुई. वे प्रियंका के जवाब पर लिखते हैं- 'मूवीज में अपनी काबिलियत दिखाकर मुझे उनकी याद दिलाने के लिए @priyankachopra का यह अंदाज अच्छा था. जितना मुझे पता था ये उनसे कहीं ज्यादा विराट हैं- मैं इसे स्वीकार करता हूं. फिर भी मेरी राय नहीं बदली है. पर यह एक नया अनुभव रहा जब 27,000,000 फॉलोअर्स (प्रियंका के ट्विटर फॉलोअर्स) वाले शख्स के नाराज और फटकार लगाने वाले फैंस आपके पीछे पड़ जाते हैं'.
द व्हाइट टाइगर ऑस्कर में नॉमिनेटेड
प्रियंका जो कि एक अंतराष्ट्रीय शख्सियत हें उनके फैंस ने उनकी जमकर प्रशंसा की है, साथ ही ऐसे ट्विट्स पर ध्यान ना देने को भी कहा है. मालूम हो कि ऑस्कर्स में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द व्हाइट टाइगर को भी नॉमिनेट किया गया है.