बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हमेशा से ही खुले विचारों वाली रही हैं और वे हर एक धर्म का बराबर सम्मान करती हैं. तभी तो उन्होंने धर्म के भेदभाव को नजरअंदाज कर एक क्रिश्चियन से शादी की. प्रियंका अपनी अपब्रिंगिंग पर खूब बातें करती हैं और बताती हैं कि अपने पिता द्वारा मिली सीख को वे आज भी अपने जीवन में फॉलो करती हैं. हाल ही में ओपरा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने स्पिरिचुअलिटी पर बातें कीं. उन्होंने बताया कि उनके जीवन में भगवान के क्या मायने हैं और हाई पॉवर को लेकर उनका दृष्टिकोण कैसा है.
एक्ट्रेस ने बताया कि भारत में विभिन्न प्रकार के धर्म हैं जिनका प्रभाव उनपर पड़ा है. भारत को आध्यात्म के बिना नहीं देखा जा सकता है. कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करते वक्त उन्होंने क्रिश्चियनिटी के बारे में जाना. उनके पिता मस्जिद में गाते थे. इस वजह से उन्हें इस्लाम के बारे में जानकारी मिली. उनके घर में मंदिर था जिसने हिंदू धर्म को समझने में उनकी मदद की. प्रियंका के अनुसार उनके पिता कहा करते थे कि भले ही सभी धर्म अलग-अलग हैं मगर उन सबका सार एक ही है. प्रियंका मानती हैं कि कोई दिव्य शक्ति मौजूद है जिसमें वे आस्था रखती हैं.
वर्क फ्रंट पर बिजी एक्ट्रेस
बता दें की कुछ समय पहले ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ऑस्कर नॉमिनेशन्स की घोषणा की. उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर को भी इस बार ऑस्कर की रेस में जगह मिली है. इस बात से वे बेहद उत्साहित हैं. फिल्म में वे राजकुमार राव और आदर्श गौरव संग काम करती नजर आईं. फिलहाल प्रियंका लंदन में हैं और रिचर्ड मडेन संग Citadel की शूटिंग कर रही हैं. वे Keanu Reeves संग मैट्रिक्स 4 का भी हिस्सा हैं.