scorecardresearch
 

भारत में कोविड-19 स्थिति देख परेशान हुईं प्रियंका चोपड़ा, ट्वीट कर कहा- मेरा देश बुरे हालात में है

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, "मेरा दिल टूट रहा है, भारत कोविड-19 से लड़ रहा है और यूएस ने 550 मिलियन वैक्सीन ऑर्डर की हैं. ऐस्ट्राजेनिका का शुक्रिया दुनियाभर में इसे पहुंचाने के लिए, लेकिन मेरे देश के हालात बहुत बुरे हैं. क्या आप जल्द से जल्द भारत के साथ वैक्सीन शेयर कर सकेंगे?"

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

भारत इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है. कोविड-19 केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. जनवरी 2020 से आज हम सभी अप्रैल 2021 में हैं, कोरोना वायरस की दूसरी वेव देश में एंट्री ले चुकी है. यह खतरनाक वायरस लगातार लोगों की जिंदगी ले रहा है. हर कोई एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है, जिससे जो बल पड़ रहा है, वह ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की डिटेल्स शेयर कर रहा है. वहीं, अस्पतालों में वैक्सीन की प्रक्रिया भी चल रही है. यह हालात देखते हुए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा देश की मदद के लिए आगे आई हैं. ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मदद मांगी है. इसके लिए उन्होंने ट्वीट किया है.  

18 से ज्यादा उम्र वाले लगावाएं वैक्सीन
भारत सरकार ने अस्पतालों में कोरोना वायरस वैक्सीन के इंतजाम पुख्ता किए हुए हैं. 1 मई से अब 18 साल से ऊपर वाले लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं, लेकिन कोरोना की दूसरी वेव के चलते देश के कई अस्पतालों में वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, "मेरा दिल टूट रहा है, भारत कोविड-19 से लड़ रहा है और यूएस ने 550मिलियन वैक्सीन ऑर्डर की हैं. ऐस्ट्राजेनिका का शुक्रिया दुनियाभर में इसे पहुंचाने के लिए, लेकिन मेरे देश के हालात बहुत बुरे हैं. क्या आप जल्द से जल्द भारत के साथ वैक्सीन शेयर कर सकेंगे?"

प्रियंका कर रही हैं लोगों को जागरुक
प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आती रही हैं. पिछले कुछ दिनों से भारत के कोविड-19 हालात देखते हुए वह लोगों के साथ कुछ पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिनमें दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी है. इसके अलावा वह अस्पतालों में बेड और वैक्सीन को लेकर भी लोगों को जानकारी दे रही हैं. इस समय प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'सिटाडेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement